ETV Bharat / state

Nawada News: लगातार बारिश और आहर का पानी भरने से बस्ती डूबी

नवादा (Nawada) के अकबरपुर प्रखंड (Akbarpur Block) के कई गांवों में आहर का पानी घुस गया है. जिसके चलते घरों में रखा अनाज, कपड़े समेत कई सामान बर्बाद हो गये हैं. इसके चलते यहां के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

लगातार बारिश और आहर का पानी भरने से बस्ती डूबी
लगातार बारिश और आहर का पानी भरने से बस्ती डूबी
author img

By

Published : Jun 19, 2021, 11:14 AM IST

नवादा: नवादा (Nawada) जिले के अकबरपुर प्रखंड (Akbarpur Block) के कई गांव इन दिनों रुक-रुक कर हो रही बारिश के कारण डूबने के कगार हैं. बारिश के कारण कई गांवों में बरसात का पानी घुस गया है. इन गांवों में रहने वाले लोगों के समक्ष खाने-पीने और रहने की विकट समस्या उत्पन्न हो गई है.

ये भी पढ़ें- शाम को कार से आई बारात, रातभर में डूबा गांव, सुबह दुल्हन की नाव से विदाई

आहर का पानी गांवों में घुसा
अकबरपुर प्रखंड के रामदेव मोड़ से लेकर मस्तानगंज तक एनएच 31 में फोरलेन का कार्य चल रहा है. जिसको लेकर कंपनी द्वारा कई आहर पिंड को क्षतिग्रस्त कर दिया गया. जिस रास्ते से आहर के पानी की निकासी होती थी, वहां मिट्टी भर दिया गया है. मिट्टी भराई के कारण आहर का पानी गांव में घुस गया है. यह स्थिति पतांगी, फतेहपुर मोड़ स्थित महादलित टोले की है.

घर में पानी घुसने से अनाज, कपड़े समेत कई सामान बर्बाद हो गये. पतांगी मोड़ के समीप लालो राम, मुसाफिर राम, डोमन राम, अनिल राम, उपेन्द्र राम, सकिंद्र समेत दर्जनों परिवारों का घर पानी में डूब चुका है.

ये भी पढ़ें- Flood In Bettiah: बाढ़ में ग्रामीणों के लिए स्कूल बना आशियाना

कई गांवों का संपर्क टूटा
पानी में डूबने के कारण लोगों को रहने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं राष्ट्रीय उच्च पथ सख्या 31 से कई गावों का सम्पर्क टूट गया है. प्रखंड के शेकपुरा, देवरा रामदेव गांव से आना-जाना बंद हो गया है. लेकिन अभी तक प्रशासन द्वारा लोगों को राहत नहीं पहुंचाई जा सकी है.

ये भी पढ़ें- राहत की खबर: गंडक को छोड़कर सभी नदियों का जलस्तर खतरे के निशान से नीचे

लगातार बारिश बनी मुसीबत
मानसून के समय से पहले आने से हो रही लगातार बारिश से कई इलाकों में बाढ़ जैसे हलात हो गए हैं. कई छोटी-छोटी नदियों का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. नेपाल और गंडक बराज से छोड़े गए पानी से भी कई गांवों में बाढ़ जैसे हलात हैं. नदियों के तटवर्ती इलाकों में बाढ़ का पानी गांवों में घुस गया है. कई घरों के लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है.

नवादा: नवादा (Nawada) जिले के अकबरपुर प्रखंड (Akbarpur Block) के कई गांव इन दिनों रुक-रुक कर हो रही बारिश के कारण डूबने के कगार हैं. बारिश के कारण कई गांवों में बरसात का पानी घुस गया है. इन गांवों में रहने वाले लोगों के समक्ष खाने-पीने और रहने की विकट समस्या उत्पन्न हो गई है.

ये भी पढ़ें- शाम को कार से आई बारात, रातभर में डूबा गांव, सुबह दुल्हन की नाव से विदाई

आहर का पानी गांवों में घुसा
अकबरपुर प्रखंड के रामदेव मोड़ से लेकर मस्तानगंज तक एनएच 31 में फोरलेन का कार्य चल रहा है. जिसको लेकर कंपनी द्वारा कई आहर पिंड को क्षतिग्रस्त कर दिया गया. जिस रास्ते से आहर के पानी की निकासी होती थी, वहां मिट्टी भर दिया गया है. मिट्टी भराई के कारण आहर का पानी गांव में घुस गया है. यह स्थिति पतांगी, फतेहपुर मोड़ स्थित महादलित टोले की है.

घर में पानी घुसने से अनाज, कपड़े समेत कई सामान बर्बाद हो गये. पतांगी मोड़ के समीप लालो राम, मुसाफिर राम, डोमन राम, अनिल राम, उपेन्द्र राम, सकिंद्र समेत दर्जनों परिवारों का घर पानी में डूब चुका है.

ये भी पढ़ें- Flood In Bettiah: बाढ़ में ग्रामीणों के लिए स्कूल बना आशियाना

कई गांवों का संपर्क टूटा
पानी में डूबने के कारण लोगों को रहने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं राष्ट्रीय उच्च पथ सख्या 31 से कई गावों का सम्पर्क टूट गया है. प्रखंड के शेकपुरा, देवरा रामदेव गांव से आना-जाना बंद हो गया है. लेकिन अभी तक प्रशासन द्वारा लोगों को राहत नहीं पहुंचाई जा सकी है.

ये भी पढ़ें- राहत की खबर: गंडक को छोड़कर सभी नदियों का जलस्तर खतरे के निशान से नीचे

लगातार बारिश बनी मुसीबत
मानसून के समय से पहले आने से हो रही लगातार बारिश से कई इलाकों में बाढ़ जैसे हलात हो गए हैं. कई छोटी-छोटी नदियों का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. नेपाल और गंडक बराज से छोड़े गए पानी से भी कई गांवों में बाढ़ जैसे हलात हैं. नदियों के तटवर्ती इलाकों में बाढ़ का पानी गांवों में घुस गया है. कई घरों के लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.