नवादा: गोविंदपुर थाना क्षेत्र के स्थानीय बाजार गोविंदपुर चौक पर बीते गुरुवार की शाम पुलिस और पब्लिक आपस में उलझ गए. पुलिस और आम लोगों की झड़प को देखने के बाद आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई. मामला दोनों पक्षों के बीच इतना बढ़ गया की पुलिस और पब्लिक में सरेआम मारपीट होने लगी. पुलिस की इस करतूत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल है.
सिविल ड्रेस में थी पुलिस
मिल रही जानकारी के अनुसार चौक पर मौजूद पुलिस एक अन्य व्यक्ति से किसी बात को लेकर उलझ गई. धीरे-धीरे विवाद इतना बढ़ गया कि पुलिस और पब्लिक में मारपीट होने लगी. मामला को बढ़ते देख वहां मौजूद एक अन्य पुलिस कर्मी ने विवाद कर रहे व्यक्ति को अपने कब्जे में ले लिया.
जांच कर रही पुलिस
इस घटना की वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले की तहकीकात शुरू कर दी है. बताया जाता है कि चौक पर मौजूद पुलिसकर्मी सिविल ड्रेस में था. जिस वजह से ग्रामीण पुलिस को नहीं पहचान पाए. जिसके कारण दोनों पक्षों के बीच मामला बढ़ा गया और मारपीट की नौबत आ गई.
नोट: ईटीवी भारत वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.