नवादा: जिले के नावाडीह गांव निवासी राहुल कुमार कृषि क्रांति की नई मिसाल पेश कर रहे हैं. उन्होंने अपने घर की छत पर सब्जी उत्पादन के लिए हाइड्रोपोनिक प्लांट लगाया है. इसकी जानकारी मिलने पर कौआकोल बीडीओ संजीव कुमार झा और ग्राम निर्माण मण्डल सर्वोदय आश्रम सोखो देवरा के अरविंद कुमार ने हाइड्रोपोनिक प्लांट का जायजा लिया.
ये भी पढ़ें- PM मोदी से मिलकर बोले CM नीतीश- मंत्रिमंडल को लेकर कोई बातचीत नहीं, हम तो साथ ही हैं
बीडीओ संजीव कुमार ने हाइड्रोपोनिक प्लांट का बारीकी से निरीक्षण किया. इस दौरान बीडीओ ने राहुल के कामों की काफी प्रशांसा की. साथ ही हरसंभव मदद करने का भरोसा दिया.
"इस तरह के स्वैच्छिक प्रोजेक्ट की परिकल्पना राहुल की प्रतिभा और कौशल विकास का साहसिक प्रमाण है. इसकी जितनी प्रशंसा की जाय, कम होगी. राहुल को इस कार्य में आगे बढ़ने के लिए मैं अपने स्तर से हर संभव सरकारी सहायता उपलब्ध करवाऊंगा."- संजीव कुमार, बीडीओ
'आत्मनिर्भर भारत का सपना होगा पूरा'
इस मौके पर उपस्थित अरविंद कुमार ने अपनी संस्था और कृषि विज्ञान केंद्र से जोड़कर इस कार्य को अधिक बढ़ावा देने की बात कही. साथ ही उन्होंने कहा कि इस तकनिक को बढ़ावा देकर इस दिशा में और भी बेरोजगार युवाओं को जोड़ा जा सकता है. इससे आत्मनिर्भर भारत का सपना पूरा किया जा सकेगा.
उद्यान विभाग से भी मदद का भरोसा
बता दें कि नावाडीह गांव निवासी राहुल कुमार ने अपनी प्रतिभा कौशल के बदौलत अपने घर के छत पर "ग्रीन डेजाइर हाइड्रोपोनिक" प्लांट खड़ा किया है. इस प्लांट में वो लेट्यूस, पाॅकच्वाय, बैसिल और कैले जैसे कई पौष्टिक तत्वों से भरपूर हरी पत्तियों वाली सब्जी उगाता है. राहुल के अनुसार इन हरी पत्तियों का इस्तेमाल महंगे होटलों के साथ-साथ देशी-विदेशी खाद्य पदार्थों में सलाद और साग- सब्जी के रूप में शामिल किया जा सकता है. इससे आंत कैंसर, डायबिटीज, ब्लड प्रेसर और हर्ट डीजिज जैसे कई जानलेवा बीमारियों से बचाव में सहायक हो सकता है.