नवादा : बिहार के नवादा में साइबर क्राइम का मामला (Cyber Criminal in Nawada) बढ़ रहा है. विभिन्न राज्यों की पुलिस यहां आकर साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी कर रही है. बुधवार को वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के चकवाई पंचायत की बलवापर गांव में बुधवार की अहले सुबह उत्तर प्रदेश की पुलिस व स्थानीय पुलिस ने मोबाइल सर्विलांस के तहत छापामारी कर दो साइबर जालसाज को गिरफ्तार कर लिया है. साइबर ठग की पहचान वारिसलीगंज के संजय पंडित और सुजीत शुक्ला के रूप में की गई है.
ये भी पढ़ें : जामताड़ा की राह पर नवादा..! वारिसलीगंज से हरियाणा पुलिस ने 2 साइबर ठगों को दबोचा
पुलिस कर रही पूछताछ: पुलिस दोनों से गिरफ्तार ठग संजय पंडित पिता बालेश्वर पंडित, सुजीत पंडित उर्फ सुजीत शुक्ला पिता रामजी पंडित से पूछताछ कर रही है. पुलिस ने बताया कि इस कार्रवाई में यूपी पुलिस के एक टीम नवादा आयी थी. जिसमें शिव शंकर सिंह साइबर थाना प्रभारी, झांसी, रजनेश कुमार चौहान एसआई, नरेश कुमार एएसआई ने दलबल के साथ दोनों ठगों को गिरफ्तार किया.
2020 में दर्ज हुआ था मामला: मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के जनपद झांसी पुलिस स्टेशन में एक ठगी का मामला जून 2020 में दर्ज हुआ था. उत्तर प्रदेश के निवासी शैलेंद्र कुमार गौतम आईटी कंपनी में कार्यरत हैं. इन्होंने पेट्रोल पंप खोलने का एक आवेदन फॉर्म कम्पनी द्वारा भरा था. नवादा को दोनों ठगों ने शैलेंद्र कुमार गौतम को फोन व मेल किया. फिर फोन कर उन्हें पेट्रोल पंप अप्रूवल होने की बात कही.
अकाउंट में 40 लाख मिलते ही ठगों ने बंद कर दिया फोन: पेट्रोल पंप अप्रूवल के झांसे में आकर शैलेंद्र कुमार गौतम ने दोनों ठगों के अकाउंट में 40 लाख रुपए डाल दिए. अकाउंट में पैसा आने के बाद दोनों ठगों ने मोबाइल बंद कर लिया गया. बाद में जब उन्हें पता चला कि वे ठगे गए हैं. तब उन्होंने ठग के विरुद्ध कार्यवाही की. जिसमें दोनों ठगों को उत्तर प्रदेश की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.