नवादा: बिहार के नवादा में डूबने से दो युवकों की मौत हो गई. दोनों युवक अपने पितरों का तर्पण करने नदी गये थे. कर्मकांड करने के बाद दोनों युवक नदी में स्नान करने लगे. तभी दोनों गहरे पानी में चले गये और डूबने से मौत हो गई. दोनों युवक की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवादा सदर अस्पताल भेज दिया है.
ये भी पढ़ें नवादा: आहर में डूबने से 2 बच्चों की मौत, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल
"अपने पिता के श्राद्ध कार्यक्रम समाप्त होने के बाद पीपल में पानी देने के लिए घाट गये थे. तभी नदी में स्नान करने के दौरान दोनों युवकों की डूबने से मौत हो गई." - मुन्नी प्रसाद, परिजन
नवादा में डूबने से दो युवकों की मौत: परिजन ने बताया कि श्राद्ध कार्यक्रम समाप्त होने के बाद पीपल में पानी देने से पहले दोनों युवक नदी में स्नान करने गये. स्नान करने के दौरान दोनों पानी में डूबने लगे. आसपास को लोगों ने दोनों को डूबते देखकर बचाने की कोशिश की लेकिन तबतक दोनों की डूबने से मौत हो गई. मौत की खबर मिलते ही गांव के लोगों की भीड़ नदी किनारे जुट गई.
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल: मृतक दोनों युवकों की पहचान पौरा गांव निवासी स्वर्गीय बद्री महतो के पुत्र सुधीर कुमार और नरहट थाना क्षेत्र बिरौटा गांव निवासी सुखदेव महतो के पुत्र कमलेश महतो के रूप में की गई है. दोनों युवक की डूबने से दर्दनाक मौत के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है.परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.