ETV Bharat / state

Nawada News : नवादा में ट्रेन से कटकर दो महिला की मौत, अलग-अलग जगह हुआ हादसा

नवादा में ट्रेन से कटकर दो महिला की मौत हो गई. अलग-अलग जगह हुए हादसे में दोनों मौत हुई. किऊल -गया रेलखंड पर वारसलीगंज में जहां एक वृद्धा की मौत हो गई. वहीं हिसुआ में ट्रेन की चपेट में आने से एक महिला की मौत के बाद तुरंत शव को उसके परिजन लेकर चले गए. इस कारण वह कौन थी और घटना कैसे हुई, इसका पता नहीं चल पाया. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jul 4, 2023, 10:27 PM IST

नवादा : बिहार के नवादा में ट्रेन से कटकर दो महिला की मौत हो गई. दोनों घटना किऊल-गया रेलखंड पर अलग-अलग जगह हुई है. एक घटना वारसलीगंज और दूसरी हिसुआ थाना क्षेत्र घटी. इसमें से एक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है. पहली घटना वारसलीगंज थानाक्षेत्र के गौसपुर हाल्ट के पास हुई. यहां मंगलवार की सुबह ट्रेन की चपेट में आने एक वृद्ध महिला की मौत हो गई. घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई है. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी.

ये भी पढ़ें : नवादा में ट्रेन से कटकर अधेड़ की मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

मामले की जांच में जुटी पुलिस : बताया जाता है कि सुबह 11 बजे के करीब यह हादसा हुआ. आसपास के लोगों से शव की पहचान कराने का प्रयास किया गया, लेकिन महिला स्थानीय नहीं थी. हादसा कैसे हुआ, यह अबतक साफ नहीं हो पाया है. यह घटना आत्महत्या है या दुर्घटना दोनों बिंदुओं पर पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है. शव की पहचान और परिजनों के आने के बाद ही स्थिति साफ हो सकेगी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है.

घटना के बाद शव को परिजन लेकर भागे : वहीं हिसुआ थानाक्षेत्र के तिलैया रेलवे स्टेशन के आउटर सिग्नल के पास एक महिला की मौत ट्रेन से कटकर हुई है. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना तिलैया स्टेशन प्रबंधक को दी. जबतक पुलिस घटनास्थल पर पहुंचती, तब तक परिजन शव को पटरी से उठाकर रफूचक्कर हो गए. महिला कहां की थी और घटना कैसे हुई इसका कुछ पता नहीं चल सका है. जीआरपी के जवानों ने कहा हमें ट्रेन से कटकर एक महिला की मौत की सूचना मिली जब घटनास्थल पर पहुंचे तो मात्र खून के धब्बे थे. लोगों ने बताया कि कुछ लोग घटना के बाद तुरंत आकर शव को अपने साथ ले गए.

नवादा : बिहार के नवादा में ट्रेन से कटकर दो महिला की मौत हो गई. दोनों घटना किऊल-गया रेलखंड पर अलग-अलग जगह हुई है. एक घटना वारसलीगंज और दूसरी हिसुआ थाना क्षेत्र घटी. इसमें से एक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है. पहली घटना वारसलीगंज थानाक्षेत्र के गौसपुर हाल्ट के पास हुई. यहां मंगलवार की सुबह ट्रेन की चपेट में आने एक वृद्ध महिला की मौत हो गई. घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई है. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी.

ये भी पढ़ें : नवादा में ट्रेन से कटकर अधेड़ की मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

मामले की जांच में जुटी पुलिस : बताया जाता है कि सुबह 11 बजे के करीब यह हादसा हुआ. आसपास के लोगों से शव की पहचान कराने का प्रयास किया गया, लेकिन महिला स्थानीय नहीं थी. हादसा कैसे हुआ, यह अबतक साफ नहीं हो पाया है. यह घटना आत्महत्या है या दुर्घटना दोनों बिंदुओं पर पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है. शव की पहचान और परिजनों के आने के बाद ही स्थिति साफ हो सकेगी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है.

घटना के बाद शव को परिजन लेकर भागे : वहीं हिसुआ थानाक्षेत्र के तिलैया रेलवे स्टेशन के आउटर सिग्नल के पास एक महिला की मौत ट्रेन से कटकर हुई है. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना तिलैया स्टेशन प्रबंधक को दी. जबतक पुलिस घटनास्थल पर पहुंचती, तब तक परिजन शव को पटरी से उठाकर रफूचक्कर हो गए. महिला कहां की थी और घटना कैसे हुई इसका कुछ पता नहीं चल सका है. जीआरपी के जवानों ने कहा हमें ट्रेन से कटकर एक महिला की मौत की सूचना मिली जब घटनास्थल पर पहुंचे तो मात्र खून के धब्बे थे. लोगों ने बताया कि कुछ लोग घटना के बाद तुरंत आकर शव को अपने साथ ले गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.