ETV Bharat / state

Nawada News : नवादा में दो किशोर की डूबने से मौत, पंचाने नदी में नहाने गए थे दोनों.. तेज धार में बहे

नवादा में दो किशोर की नदी में डूबने से मौत हो गई. हादसा जिले के नारदीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत पंचाने नदी में हुआ. बताया जा रहा कि दोनों किशोर नहाने गए थे. इसी दौरान दोनों का पैर फिसल गया. जिसके कारण वह गहरे पानी में डूब गए. घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया है.

Two died due to drowning in Nawada
नवादा में दो किशोर की डूबने से मौत
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 7, 2023, 3:11 PM IST

नवादा : बिहार के नवादा में दो किशोर की डूबने से मौत (Drowned In Nawada) हो गई. दोनों किशोर नारदीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत पंचाने नदी में नहाने गए हुए थे. जहां पैर फिसलने से दोनों गहरे पानी में डूब गए. इस दौरान वहां मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने स्थानीय लोगों को बुलाया. लेकिन तब तक दोनों किशोर नदी में बह गए. घर का चिराग बुझने से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

इसे भी पढ़े- Youth Drowned In Nawada: पोखर में डूबने से युवक की मौत, परिवार में मचा कोहराम

नवादा में दो किशोर की डूबने से मौत : घटना को लेकर प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि नहाने के दौरान दोनों किशोर गहरे पानी में चले गए, जिसके बाद दोनों को डूबता देख हमने शोरगुल मचाया. आवाज सुन स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक काफी देर हो गई थी. दोनों किशोर नदी की तेज धार में बह गए. घटना के बाद नदी किनारे स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई. जहां तक संभव हुआ हमने दोनों को खोजने का भी प्रयास किया.

स्थानीय अस्पताल में कराया गया भर्ती: वहीं, ग्रामीणों द्वारा घंटो मशक्कत करने के बाद दोनों किशोर को बाहर निकाला गया. इसके बाद उन्हें आनन-फानन में स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां अस्पताल में तैनात डॉक्टरों द्वारा दोनों को मृत घोषित कर दिया गया. इस बात की सूचना लगते ही इलाके में कोहराम मच गया है. बताया जा रहा कि मृतकों में एक बालक मसौढा गांव निवासी जावेद हुसैन का 17 वर्षीय पुत्र मिस्टर आलम था. वहीं दूसरा सरोज प्रसाद का 17 वर्षीय पुत्र धर्मवीर कुमार शामिल है.



बालू निकासी के कारण बन गया था दलदल: ग्रामीणों का कहना है कि बालू के अवैध निकासी के कारण नदी के पार कई सारे गड्ढे हो गए हैं. जिस वजह से वहां दलदल बन गया था. उसी दलदल में दोनों किशोर फंस गए, जिससे दोनों की मौत हो गई है. वहीं घटना की सूचना पर पहुंची नारदीगंज थाना की पुलिस ने दोनों किशोर के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल नवादा भेज दिया. साथ ही पुलिस अग्रसर कार्रवाई में जुट गई है.

नवादा : बिहार के नवादा में दो किशोर की डूबने से मौत (Drowned In Nawada) हो गई. दोनों किशोर नारदीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत पंचाने नदी में नहाने गए हुए थे. जहां पैर फिसलने से दोनों गहरे पानी में डूब गए. इस दौरान वहां मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने स्थानीय लोगों को बुलाया. लेकिन तब तक दोनों किशोर नदी में बह गए. घर का चिराग बुझने से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

इसे भी पढ़े- Youth Drowned In Nawada: पोखर में डूबने से युवक की मौत, परिवार में मचा कोहराम

नवादा में दो किशोर की डूबने से मौत : घटना को लेकर प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि नहाने के दौरान दोनों किशोर गहरे पानी में चले गए, जिसके बाद दोनों को डूबता देख हमने शोरगुल मचाया. आवाज सुन स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक काफी देर हो गई थी. दोनों किशोर नदी की तेज धार में बह गए. घटना के बाद नदी किनारे स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई. जहां तक संभव हुआ हमने दोनों को खोजने का भी प्रयास किया.

स्थानीय अस्पताल में कराया गया भर्ती: वहीं, ग्रामीणों द्वारा घंटो मशक्कत करने के बाद दोनों किशोर को बाहर निकाला गया. इसके बाद उन्हें आनन-फानन में स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां अस्पताल में तैनात डॉक्टरों द्वारा दोनों को मृत घोषित कर दिया गया. इस बात की सूचना लगते ही इलाके में कोहराम मच गया है. बताया जा रहा कि मृतकों में एक बालक मसौढा गांव निवासी जावेद हुसैन का 17 वर्षीय पुत्र मिस्टर आलम था. वहीं दूसरा सरोज प्रसाद का 17 वर्षीय पुत्र धर्मवीर कुमार शामिल है.



बालू निकासी के कारण बन गया था दलदल: ग्रामीणों का कहना है कि बालू के अवैध निकासी के कारण नदी के पार कई सारे गड्ढे हो गए हैं. जिस वजह से वहां दलदल बन गया था. उसी दलदल में दोनों किशोर फंस गए, जिससे दोनों की मौत हो गई है. वहीं घटना की सूचना पर पहुंची नारदीगंज थाना की पुलिस ने दोनों किशोर के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल नवादा भेज दिया. साथ ही पुलिस अग्रसर कार्रवाई में जुट गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.