नवादा: बिहार के पटना-रांची एनएच 31 पर दर्दनाक सड़क हादसा हो गया है. इस हादसे में बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई. हादसे के वक्त हाईवा में बाइक फंस गई और कई किलोमीटर तक बाइक घिसटती रही. दोनों युवकों की मौत तत्काल मौके पर ही हो गई थी. चोट दोनों के सिर पर लगी थी. एक बाइक सवार का तो सिर ही खुल गया था. हादसा अकबरपुर थाना इलाके के पचगांवा मोड़ के पास हुई थी.
ये भी पढ़ें- Bihar Bomb Blast: गया में बम डिफ्यूज करने के दौरान धमाका, दारोगा समेत 5 जवान जख्मी
सड़क हादसे में 2 की मौत: पचगांवा के मुखिया विनीत कुमार ने बताया कि बाइक में पीछे से हाइवा ने टक्कर मारी थी. बाइक ट्रक में फंस गई लेकिन ड्राइवर ने कई किलोमीटर तक घसीटा. दोनों युवकों को सिर में गंभीर चोट आने की वजह से मौत हो गई. टक्कर के बाद हाईवा के टायर में आग भी लग गई. हादसे के बाद हाईवा चालक वाहन को लेकर रजौली की और भागने लगा.
1 किलोमीटर तक युवकों को हाईवा ने घसीटा: स्थानीय लोगों की सूचना पर रजौली पुलिस ने वाकी टाकी से संपर्क साथा लेकिन हाईवा लेकर फरार हो चुका था. अकबरपुर थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया है. दोनों मृतकों की पहचान होना बाकी है. शुरुआती जांच में दोनों मृतकों के बारे में नारदीगंज थाना इलाके के जनपुरा गांव का बताया जा रहा है. एक मृतक का नाम सन्नी कुमार बताया जा रहा है. जबकि पुलिस अपने स्तर पर पहचान और नाम एवं पता का सत्यापन करा रही है.
"हाइवा ने बाइक को पीछे से टक्कर मारी थी. बाइक हाईवा के नीचे फंस गई लेकिन ड्राइवर ने ट्रक नहीं रोका वो गाड़ी को भगाता रहा. हाईवा के टायरों में आग लग जाने के बावजूद भी वो ट्रक लेकर रजौली की ओर भाग गया. हाईवा ड्राइवर कौन था इसकी जानकारी हाथ नहीं लगी है"- विनीत कुमार, मुखिया पचगांवा