नवादा: जिले के सीतामढ़ी थाना क्षेत्र के मंझवे मेसकोर इलाके में सड़क हादसे में दो युवक की मौत हो गई. वहीं, एक बुरी तरह घायल हो गया. हालांकि, घायल को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. बताया जाता है कि ये दुर्घटना दो बाइक की आपस में जोरदार टक्कर लगने से हुई है.
मृतक की पहचान सीतामढ़ी थाने के नादगढ़ गांव के बिन्दु रविदास और मुंशी रविदास के रूप मे की गई है. जबकि जख्मी युवक की पहचान सिरदला थाने के शेरपुर गांव के सनोज कुमार के रूप मे की गई है.
स्थानीय ने दी जानकारी
परिजनों ने बताया कि गांव से तीन लोग बाइक पर सवार होकर बाजार गए थे. इसी दौरान नादगढ़ मोड़ के समीप दो बाइक की आपस में टक्कर हो गई. वहीं, इस घटना पर एसडीओ अनु कुमार ने संज्ञान लिया. उन्होंन कहा कि मृतकों के परिजनों को दिया गया है. उन्होंने कहा कि जहां तक बात सरकारी मुआवजे की है, वह सरकारी प्रावधान के बाद ही किया जाएगा.