नवादाः बिहार के नवादा में एक बार फिर तेज रफ्तार वाहन ने कहर बरपाया है. केंदुआ गांव के पास तेजी से आ रही एक बस (Bus Crushed Bike In Nawada) ने बाइक सवार तीन लोगों को रौंद दिया. जिससे घटनास्थल पर ही दो की मौत हो गई. जबकि एक की हालत गंभीर है. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
ये भी पढ़ें- बेतिया: तेज रफ्तार हाईवा ने बाइक में मारी टक्कर, पति-पत्नी और बच्चे की मौत
बताया जाता है कि रजौली थाना क्षेत्र (Rajauli police station) के डीह रजौली निवासी विकास कुमार बाइक से अपनी चाची शबनम देवी और चचेरे भाई संतोष कुमार को लेकर किसी काम से नवादा बाजार जा रहा था. तभी केंदुआ गांव के पास विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार बस ने सभी को रौंद दिया. जिससे घटनास्थल पर ही दो की मौत हो गई, जबकि एक युवक बुरी तरह घायल हो गया.
ये भी पढ़ें- नालंदा: ट्रक ने बाइक सवार दो को रौंदा, तिलक समारोह में शामिल होने जा रहे युवक की मौत
घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं, पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त बस को जब्त करते हुए दोनों शव को भी अपने कब्जे में ले लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मृत युवक की पहचान रजौली थाना क्षेत्र निवासी स्वर्गीय दिलकेश्वर चौधरी के पुत्र विकास कुमार, मृत शबनम देवी की पहचान उसी गांव के सुनील चौधरी की पत्नी शबनम देवी और घायल युवक की पहचान गांव के संतोष कुमार के रूप में की गई.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP