नवादा: बिहार के नवादा में साइबर अपराधी के घर छापेमारी (Raid In Cyber Criminal House At Nawada) की गई है. वारसलीगंज थाना क्षेत्र में साइबर अपराधी के घर पर छापेमारी करते हुए महिला समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से कुल 17 लाख 3 हजार रुपये कैश के साथ तीन मोबाइल, साइबर अपराध से जुड़े कई दस्तावेज बरामद हुए हैं. जबकि साइबर अपराध करने वाला मुख्य आरोपी चंदन मिस्त्री समेत अन्य पुलिस के पहुंचने से पहले वहां से भाग निकले. मामला सोढ़ीपुर गांव का है.
ये भी पढ़ें- पटना से एक ट्रक शराब बरामद, दुर्गा पूजा और दीपावली में खपाने की थी तैयारी
दो साइबर अपराधी गिरफ्तार: यह मामला नवादा जिले का है. जहां गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने साइबर अपराधी के घर पर छापेमारी की. जहां से महिला समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने उनलोगों के पास से 17 लाख कैश समेत तीन मोबाइल फोन बरामद हुए हैं. इसके साथ ही वहां से पुलिस ने साइबर अपराध से जुड़े कई दस्तावेज बरामद किए हैं. सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि पुलिस को सोढ़ीपुर गांव में साइबर अपराधी के घर पर साइबर अपराध के माध्यम से जुटाए गए रुपये का आपस में बंटवारा किया जाना था.
इसी गुप्त सूचना के आधार पर नवादा पुलिस ने साइवर अपराधी के घर पर छापेमारी की और दो लोगों को हिरासत में लेने के बाद वहां से कैश बरामद किया. इधर मामले में फरार चल रहे मुख्य आरोपी समेत कई और लोगों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस जुटी है.
"गोपनीय सूचना मिलने के बाद थाने को सूचना दी गयी कि ग्राम सोरहीपुर स्थित राहुल कुमार पिता स्व० वकील मिस्त्री थाना वारिसलीगंज जिला नवादा के घर पर साईबर अपराधी एकत्रित होकर साईबर अपराध से संबंधित कार्य का अंजाम दे रहे हैं. इसके बाद छापेमारी की गई. छापेमारी में महिला सहित दो को गिरफ्तार किया गया है. जबकि मुख्य अपराधी चंदन मिस्त्री समेत अन्य पुलिस के पहुंचने से पहले भाग निकला"- महेश चौधरी, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, पकरीबरावां
ये भी पढ़ें- सोन बालू घाट पहुंचकर ग्रामीणों से मिले खनन मंत्री, बोले- 'अवैध खनन पर जल्द लगेगी रोक'