नवादा: बिहार के नवादा में तलाब में डूबने से दो बच्चों की मौत (Children Died Due To Drowning In Pond) हो गई. जिले के उग्रवाद प्रभावित रोह प्रखंड क्षेत्र के मोरमा पंचायत की शेखपुरा गांव की ये घटना है. जहां तालाब में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गयी है. मृतक की पहचान गांव के ही अभिषेक कुमार (10 वर्ष), पिता किशोरी यादव और सुमित कुमार (10 वर्ष), पिता सुरेन्द्र यादव के रूप में हुई है.
ये भी पढ़ें-बेगूसराय में 12 साल के एक छात्र की पोखर में डूबने से मौत
नदी में नहाने के दौरान हुआ हादसा: घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि दोनों बच्चे होली में कादो खेलने के बाद दोपहर में गांव के ही भेलवा तालाब में स्नान करने चले गये. जहां नइाने के क्रम में दोनों गहरे पानी में चले गये. परिजनों ने खोजबीन आरंभ की तो दोनों का शव तालाब में तैरता देखा गया. घटना की सूचना मिलते ही गांव में कोहराम मच गया.
गम में तब्दील हुई होली की खुशियां: दोनों बच्चे अपने-अपने माता-पिता के पहला संतान था. घटना के बाद से गांव में शोक का माहौल है. हादसे की सूचना मिलने के बाद मुखिया शिवालक यादव, शंकर यादव समेत अन्य लोगों ने दोनों की मौत पर दु:ख व्यक्त करते हुए मृतक के परिजनों को सांत्वना दी है.
ये भी पढ़ें-मुजफ्फरपुर में डूबने से 2 लड़कियों की मौत, होली पर हादसे से गांव में मातम
ये भी पढ़ें-समस्तीपुर में गंडक नदी में डूबने से दो युवक की मौत, परिवार में मचा कोहराम
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP