ETV Bharat / state

नवादा: आंगनबाड़ी सेविकाओं को दिया गया प्रशिक्षण, मौसमी सब्जियों की खेती की दी गई जानकारी

author img

By

Published : Sep 26, 2020, 5:07 PM IST

नवादा में आंगनबाड़ी सेविकाओं को प्रशिक्षण दिया गया. कार्यक्रम के दौरान इफको की ओर से प्रशिक्षण प्राप्त कर रही सेविकाओं को पोषण वाटिका के लिए सीड कीट का वितरण किया गया.

Training program
प्रशिक्षण कार्यक्रम

नवादा: जेपी सर्वोदय आश्रम सोखोदेवरा अवस्थित राजेन्द्र भवन में शुक्रवार को इफको और कृषि विज्ञान केंद्र के संयुक्त तत्वाधान में पोषण सह जागरूकता विषयक आंगनबाड़ी सेविकाओं को प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिले के अकबरपुर, रजौली और नारदीगंज प्रखण्ड के आंगनबाड़ी सेविकाओं ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम में उद्यान वैज्ञानिक विकास कुमार की ओर से मौसमी सब्जियों की खेती, किचन गार्डन में सहजन का पौधा लगाने की आवश्यक जानकारी प्रशिक्षण में दिया.

प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत
प्रशिक्षण कार्यक्रम का उदघाटन ग्राम निर्माण मण्डल के प्रधानमंत्री अरविंद कुमार और कृषि विज्ञान केंद्र के वरीय वैज्ञानिक सह प्रधान डॉ. रंजन कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्ज्वलित कर किया. उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए अरविंद कुमार ने कहा कि देश में कुपोषण एक गंभीर समस्या बनती जा रही है. जिसका शिकार आये दिन संसाधन रहने के बावजूद जागरूकता के अभाव में से लोगों को इसका शिकार होना पड़ रहा है. जिसको लेकर ही सरकार की ओर से आंगनबाड़ी सेविकाओं के माध्यम से जागरूकता करने का लक्ष्य रखा गया है. इसलिए सबसे पहले इस सम्बंध में सेविकाओं को प्रशिक्षण देने का कार्य किया जा रहा है.

कुपोषण से बचाव की जानकारी
केवीके के वरीय वैज्ञानिक डॉ. रंजन सिंह ने ध्यानपूर्वक प्रशिक्षण के दौरान प्राप्त जानकारी को सुनकर लोगों से साझा करने की अपील की. उन्होंने लोगों से सबसे पहले कुपोषण से बचाव के लिए खेतों में रसायनिक खाद और दवा के बदले जैविक खाद का प्रयोग करने की नसीहत दी. केवीके के वैज्ञानिक कल्पना सिन्हा ने कहा कि अधिकतर महिलाएं इन दिनों खून की कमी के कारण एनीमिया का शिकार हो रही है. जिसका प्रभाव उनके बच्चों पर भी पड़ रहा है. ऐसी स्थिति में उन्हें पौष्टिक थाली के बारे में विस्तार से जानकारी देने की बात कही गई. इस मौके पर अकबरपुर सीडीपीओ के अलावे वैज्ञानिक रौशन कुमार, नीलम कुमारी, अनिल कुमार, पिंटू पासवान मौजूद रहे.

नवादा: जेपी सर्वोदय आश्रम सोखोदेवरा अवस्थित राजेन्द्र भवन में शुक्रवार को इफको और कृषि विज्ञान केंद्र के संयुक्त तत्वाधान में पोषण सह जागरूकता विषयक आंगनबाड़ी सेविकाओं को प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिले के अकबरपुर, रजौली और नारदीगंज प्रखण्ड के आंगनबाड़ी सेविकाओं ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम में उद्यान वैज्ञानिक विकास कुमार की ओर से मौसमी सब्जियों की खेती, किचन गार्डन में सहजन का पौधा लगाने की आवश्यक जानकारी प्रशिक्षण में दिया.

प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत
प्रशिक्षण कार्यक्रम का उदघाटन ग्राम निर्माण मण्डल के प्रधानमंत्री अरविंद कुमार और कृषि विज्ञान केंद्र के वरीय वैज्ञानिक सह प्रधान डॉ. रंजन कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्ज्वलित कर किया. उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए अरविंद कुमार ने कहा कि देश में कुपोषण एक गंभीर समस्या बनती जा रही है. जिसका शिकार आये दिन संसाधन रहने के बावजूद जागरूकता के अभाव में से लोगों को इसका शिकार होना पड़ रहा है. जिसको लेकर ही सरकार की ओर से आंगनबाड़ी सेविकाओं के माध्यम से जागरूकता करने का लक्ष्य रखा गया है. इसलिए सबसे पहले इस सम्बंध में सेविकाओं को प्रशिक्षण देने का कार्य किया जा रहा है.

कुपोषण से बचाव की जानकारी
केवीके के वरीय वैज्ञानिक डॉ. रंजन सिंह ने ध्यानपूर्वक प्रशिक्षण के दौरान प्राप्त जानकारी को सुनकर लोगों से साझा करने की अपील की. उन्होंने लोगों से सबसे पहले कुपोषण से बचाव के लिए खेतों में रसायनिक खाद और दवा के बदले जैविक खाद का प्रयोग करने की नसीहत दी. केवीके के वैज्ञानिक कल्पना सिन्हा ने कहा कि अधिकतर महिलाएं इन दिनों खून की कमी के कारण एनीमिया का शिकार हो रही है. जिसका प्रभाव उनके बच्चों पर भी पड़ रहा है. ऐसी स्थिति में उन्हें पौष्टिक थाली के बारे में विस्तार से जानकारी देने की बात कही गई. इस मौके पर अकबरपुर सीडीपीओ के अलावे वैज्ञानिक रौशन कुमार, नीलम कुमारी, अनिल कुमार, पिंटू पासवान मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.