ETV Bharat / state

नवादा: 5 विधानसभा सीट पर 83 उम्मीदवार, आखिरी दिन 59 नामांकन, देखें लिस्ट

बिहार में विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा होते ही तैयारियां तेज कर दी गई है. पहले चरण में नामांकन के आखिरी दिन नवादा में 59 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन करवाया.

author img

By

Published : Oct 9, 2020, 5:31 PM IST

nawada
नवादा

नवादा: बिहार विधानसभा चुनाव 2020 को लेकर पहले चरण की नामांकन प्रक्रिया के आखिरी दिन जिले की पांच विधानसभा सीटों के लिए 59 लोगों ने नामांकन किया. जिनमें प्रमुख दलों के उम्मीदवारों के अलावा निर्दलीय प्रत्याशियों ने भी अपना नामांकन दर्ज कराया. महागठबंधन की ओर हिसुआ विधानसभा से पूर्व मंत्री आदित्य सिंह की पुत्रबधु कांग्रेस नेत्री नीतू सिंह ने निर्वाची अधिकारी उज्ज्वल कुमार सिंह के समक्ष अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. वहीं, द प्लुरल्स पार्टी की ओर से नवादा विधानसभा से बब्लू उर्फ ईशान नारायण और लोक जनशक्ति पार्टी के उम्मीदवार शशिभूषण कुमार बब्लू ने भी अपना नामांकन कराया.

उम्मीदवारों की सूची
235-रजौली विधानसभा क्षेत्र
रजौली विधानसभा क्षेत्र से नामांकन के लिए कुल 25 नाजिर रसीद कटवाए गए थे. जिनमें से 23 उम्मीदवारों ने नामांकन करवाया. गुरुवार को आख़िरी दिन सर्वाधिक 19 नामांकन पत्र दाखिल हुए.

  • कन्हैया रजवार- बीजेपी
  • दुर्गा राजवंशी- पिपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया(डेमोक्रेटिक)
  • रंजीत कुमार-निर्दलीय
  • दीपक कुमार- जन अधिकार पार्टी
  • प्रकाशवीर- राजद
  • मिथिलेश राजवंशी- रालोसपा
  • मोहन चौधरी- प्रबल भारत पार्टी
  • नरेश राम- शोषित समाज दल
  • प्रियंका देवी- मूलनिवासी समाज पार्टी
  • सबो देवी- जनतांत्रिक विकास पार्टी
  • दुष्यंत पासवान- जय महाभारत पार्टी
  • विश्वनाथ तांती- लोकतांत्रिक जनशक्ति पार्टी
  • दिलीप पासवान- राष्ट्रीय समाज पार्टी
  • श्यामसुंदर कुमार रवि- भारतीय सबलोक पार्टी
  • बनवारी राम- निर्दलीय
  • अर्जुन राम- निर्दलीय
  • प्रेमा चौधरी- निर्दलीय
  • चंदन कुमार चौधरी- भीम आर्मी
  • रविन्द्र राजवंशी- निर्दलीय
  • श्रवण कुमार- निर्दलीय
  • राकेश कुमार- निर्दलीय
  • पृथ्वीराज बसंत- निर्दलीय
  • बाल्मीकि राम- निर्दलीय

236- हिसुआ विधानसभा क्षेत्र
हिसुआ विधानसभा क्षेत्र से नामांकन के लिए कुल 17 नाज़िर रसीद कटवाए गए थे. जिनमें से 14 उम्मीदवारों ने नामांकन करवाया. गुरुवार को आख़िरी दिन 11 नामांकन पत्र दाखिल हुए.

  • डॉ. सुधीर कुमार- शोषित समाज दल
  • अनिल सिंह- बीजेपी
  • उत्तम कुमार- बसपा
  • नीतू कुमारी- कांग्रेस
  • आजाद गीता प्रसाद शर्मा- निर्दलीय
  • सुरेश पासवान- पिपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया(डेमोक्रेटिक)
  • दीपक कुमार- निर्दलीय
  • शत्रुध्न विश्वकर्मा- लोजपा ( सेक्युलर)
  • अश्विनी यादव- निर्दलीय
  • गणेश राजवंशी- निर्दलीय
  • अनिल कुमार शर्मा- निर्दलीय
  • संतोष कुमार- प्लुरल्स
  • विक्रम कुमार उर्फ विक्रम पांडेय
  • उपेंद्र प्रसाद- निर्दलीय

237- नवादा विधानसभा क्षेत्र
नवादा विधानसभा क्षेत्र से नामांकन के लिए कुल 20 नाजिर रसीद कटवाए गए थे. जिनमें से 18 उम्मीदवारों ने नामांकन करवाया और गुरुवार को आखिरी दिन 13 नामांकन पत्र दाखिल हुए.

  • कौशल यादव-जेडीयू
  • विभा देवी- राजद
  • आरपी साहू
  • श्रवण कुशवाहा- निर्दलीय
  • सतीश कुमार- पिपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया(डेमोक्रेटिक)
  • बवन प्रसाद- निर्दलीय
  • राजेश कुमार निराला- हम(यू)
  • धीरेंद्र कुमार मुन्ना- निर्दलीय
  • बब्लू कुमार- प्लुरल्स
  • दिनेश्वर यादव- निर्दलीय
  • नरेश रविदास- निर्दलीय
  • शशिभूषण कुमार बब्लू- लोजपा
  • दिनेश प्रसाद- निर्दलीय
  • चुनचुन कुमार- जय महाभारत पार्टी
  • श्याम श्यामल- लोकशक्ति पार्टी
  • उमेश चौधरी- निर्दलीय
  • धीरेंद्र कुमार- रालोसपा
  • श्रवण कुमार- निर्दलीय

238- गोविंदपुर विधानसभा क्षेत्र
गोविंदपुर विधानसभा क्षेत्र से नामांकन के लिए कुल 20 नाजिर रसीद कटवाए गए थे. जिनमें से 18 उम्मीदवारों ने नामांकन करवाया और गुरुवार को आखिरी दिन 12 नामांकन पत्र दाखिल हुए.

  • रामयत्न सिंह- निर्दलीय
  • पूर्णिमा यादव- जदयू
  • मो. कामरान- राजद
  • विष्णुदेव- बसपा
  • गनौरी पंडित- पिपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया(डेमोक्रेटिक)
  • आनंद प्रियदेव- राजनैतिक चेतना दल
  • रंजीत यादव- लोजपा
  • हृदय देवी- जनता दल (सेक्युलर)
  • दीनानाथ ठाकुर- जनता पार्टी
  • विश्वास विश्वकर्मा- लोक जन पार्टी(सेक्युलर)
  • उपेंद्र राजवंशी- निर्दलीय
  • दयानंद प्रसाद- प्लुरल्स
  • सत्येंद्र रविदास- निर्दलीय
  • दिनेश सिंह चंद्रवंशी- निर्दलीय
  • कमलेश प्रसाद- निर्दलीय
  • दिलीप कुमार- निर्दलीय
  • तुलसी प्रसाद- निर्दलीय

239- वारिसलीगंज विधानसभा क्षेत्र
वारिसलीगंज विधानसभा क्षेत्र से नामांकन के लिए कुल 11 नाजिर रसीद कटवाए गए थे. जिनमें से 10 उम्मीदवारों ने नामांकन करवाया और गुरुवार को आखिरी दिन 4 नामांकन पत्र दाखिल हुए.

  • रंजीत यादव- जागरूक समाज पार्टी
  • अरुणा देवी- बीजेपी
  • सतीश कुमार उर्फ मंटन सिंह
  • आरती सिन्हा- निर्दलीय
  • कृष्णदेव चौधरी- बहुजन मुक्ति पार्टी
  • वाल्मिकी प्रसाद- पिपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया(डेमोक्रेटिक)
  • राजेंद्र प्रसाद- रालोसपा
  • प्रमोद कुमार- निर्दलीय
  • सुमित राज- राष्ट्रीय जन जन पार्टी
  • संजय कुमार यादव- जन अधिकार पार्टी

नवादा: बिहार विधानसभा चुनाव 2020 को लेकर पहले चरण की नामांकन प्रक्रिया के आखिरी दिन जिले की पांच विधानसभा सीटों के लिए 59 लोगों ने नामांकन किया. जिनमें प्रमुख दलों के उम्मीदवारों के अलावा निर्दलीय प्रत्याशियों ने भी अपना नामांकन दर्ज कराया. महागठबंधन की ओर हिसुआ विधानसभा से पूर्व मंत्री आदित्य सिंह की पुत्रबधु कांग्रेस नेत्री नीतू सिंह ने निर्वाची अधिकारी उज्ज्वल कुमार सिंह के समक्ष अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. वहीं, द प्लुरल्स पार्टी की ओर से नवादा विधानसभा से बब्लू उर्फ ईशान नारायण और लोक जनशक्ति पार्टी के उम्मीदवार शशिभूषण कुमार बब्लू ने भी अपना नामांकन कराया.

उम्मीदवारों की सूची
235-रजौली विधानसभा क्षेत्र
रजौली विधानसभा क्षेत्र से नामांकन के लिए कुल 25 नाजिर रसीद कटवाए गए थे. जिनमें से 23 उम्मीदवारों ने नामांकन करवाया. गुरुवार को आख़िरी दिन सर्वाधिक 19 नामांकन पत्र दाखिल हुए.

  • कन्हैया रजवार- बीजेपी
  • दुर्गा राजवंशी- पिपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया(डेमोक्रेटिक)
  • रंजीत कुमार-निर्दलीय
  • दीपक कुमार- जन अधिकार पार्टी
  • प्रकाशवीर- राजद
  • मिथिलेश राजवंशी- रालोसपा
  • मोहन चौधरी- प्रबल भारत पार्टी
  • नरेश राम- शोषित समाज दल
  • प्रियंका देवी- मूलनिवासी समाज पार्टी
  • सबो देवी- जनतांत्रिक विकास पार्टी
  • दुष्यंत पासवान- जय महाभारत पार्टी
  • विश्वनाथ तांती- लोकतांत्रिक जनशक्ति पार्टी
  • दिलीप पासवान- राष्ट्रीय समाज पार्टी
  • श्यामसुंदर कुमार रवि- भारतीय सबलोक पार्टी
  • बनवारी राम- निर्दलीय
  • अर्जुन राम- निर्दलीय
  • प्रेमा चौधरी- निर्दलीय
  • चंदन कुमार चौधरी- भीम आर्मी
  • रविन्द्र राजवंशी- निर्दलीय
  • श्रवण कुमार- निर्दलीय
  • राकेश कुमार- निर्दलीय
  • पृथ्वीराज बसंत- निर्दलीय
  • बाल्मीकि राम- निर्दलीय

236- हिसुआ विधानसभा क्षेत्र
हिसुआ विधानसभा क्षेत्र से नामांकन के लिए कुल 17 नाज़िर रसीद कटवाए गए थे. जिनमें से 14 उम्मीदवारों ने नामांकन करवाया. गुरुवार को आख़िरी दिन 11 नामांकन पत्र दाखिल हुए.

  • डॉ. सुधीर कुमार- शोषित समाज दल
  • अनिल सिंह- बीजेपी
  • उत्तम कुमार- बसपा
  • नीतू कुमारी- कांग्रेस
  • आजाद गीता प्रसाद शर्मा- निर्दलीय
  • सुरेश पासवान- पिपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया(डेमोक्रेटिक)
  • दीपक कुमार- निर्दलीय
  • शत्रुध्न विश्वकर्मा- लोजपा ( सेक्युलर)
  • अश्विनी यादव- निर्दलीय
  • गणेश राजवंशी- निर्दलीय
  • अनिल कुमार शर्मा- निर्दलीय
  • संतोष कुमार- प्लुरल्स
  • विक्रम कुमार उर्फ विक्रम पांडेय
  • उपेंद्र प्रसाद- निर्दलीय

237- नवादा विधानसभा क्षेत्र
नवादा विधानसभा क्षेत्र से नामांकन के लिए कुल 20 नाजिर रसीद कटवाए गए थे. जिनमें से 18 उम्मीदवारों ने नामांकन करवाया और गुरुवार को आखिरी दिन 13 नामांकन पत्र दाखिल हुए.

  • कौशल यादव-जेडीयू
  • विभा देवी- राजद
  • आरपी साहू
  • श्रवण कुशवाहा- निर्दलीय
  • सतीश कुमार- पिपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया(डेमोक्रेटिक)
  • बवन प्रसाद- निर्दलीय
  • राजेश कुमार निराला- हम(यू)
  • धीरेंद्र कुमार मुन्ना- निर्दलीय
  • बब्लू कुमार- प्लुरल्स
  • दिनेश्वर यादव- निर्दलीय
  • नरेश रविदास- निर्दलीय
  • शशिभूषण कुमार बब्लू- लोजपा
  • दिनेश प्रसाद- निर्दलीय
  • चुनचुन कुमार- जय महाभारत पार्टी
  • श्याम श्यामल- लोकशक्ति पार्टी
  • उमेश चौधरी- निर्दलीय
  • धीरेंद्र कुमार- रालोसपा
  • श्रवण कुमार- निर्दलीय

238- गोविंदपुर विधानसभा क्षेत्र
गोविंदपुर विधानसभा क्षेत्र से नामांकन के लिए कुल 20 नाजिर रसीद कटवाए गए थे. जिनमें से 18 उम्मीदवारों ने नामांकन करवाया और गुरुवार को आखिरी दिन 12 नामांकन पत्र दाखिल हुए.

  • रामयत्न सिंह- निर्दलीय
  • पूर्णिमा यादव- जदयू
  • मो. कामरान- राजद
  • विष्णुदेव- बसपा
  • गनौरी पंडित- पिपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया(डेमोक्रेटिक)
  • आनंद प्रियदेव- राजनैतिक चेतना दल
  • रंजीत यादव- लोजपा
  • हृदय देवी- जनता दल (सेक्युलर)
  • दीनानाथ ठाकुर- जनता पार्टी
  • विश्वास विश्वकर्मा- लोक जन पार्टी(सेक्युलर)
  • उपेंद्र राजवंशी- निर्दलीय
  • दयानंद प्रसाद- प्लुरल्स
  • सत्येंद्र रविदास- निर्दलीय
  • दिनेश सिंह चंद्रवंशी- निर्दलीय
  • कमलेश प्रसाद- निर्दलीय
  • दिलीप कुमार- निर्दलीय
  • तुलसी प्रसाद- निर्दलीय

239- वारिसलीगंज विधानसभा क्षेत्र
वारिसलीगंज विधानसभा क्षेत्र से नामांकन के लिए कुल 11 नाजिर रसीद कटवाए गए थे. जिनमें से 10 उम्मीदवारों ने नामांकन करवाया और गुरुवार को आखिरी दिन 4 नामांकन पत्र दाखिल हुए.

  • रंजीत यादव- जागरूक समाज पार्टी
  • अरुणा देवी- बीजेपी
  • सतीश कुमार उर्फ मंटन सिंह
  • आरती सिन्हा- निर्दलीय
  • कृष्णदेव चौधरी- बहुजन मुक्ति पार्टी
  • वाल्मिकी प्रसाद- पिपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया(डेमोक्रेटिक)
  • राजेंद्र प्रसाद- रालोसपा
  • प्रमोद कुमार- निर्दलीय
  • सुमित राज- राष्ट्रीय जन जन पार्टी
  • संजय कुमार यादव- जन अधिकार पार्टी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.