ETV Bharat / state

एक्सपायरी कोल्ड ड्रिंक पीने से मां और बेटी बीमार, हालत गंभीर होने पर पावापुरी रेफर

वारिसलीगंज बायपास निवासी भोला सिंह की पत्नी और दो बेटी एक्सपायरी कोल्ड ड्रिंक पीने से बेहोश हो गईं. जिसे वारिसलीगंज पीएचसी लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार बाद स्थिति गंभीर होने के कारण तीनों को पावापुरी बीम्स रेफर कर दिया गया. पढ़ें पूरी खबर..

एक्सपायरी कोल्ड ड्रिंक पीने से मां सहित दो पुत्री बीमार
स्थिति गंभीर
author img

By

Published : Aug 12, 2022, 7:56 AM IST

नवादा : अगर आप गर्मी में ठंडक पाने के लिए कोल्ड ड्रिंक्स पी रहे हैं तो सावधानी बरतें. क्योंकि अगर गलती से भी आपने एक्सपायरी कोल्ड ड्रिंक्स पी तो आपकी जान पर भी भारी पड़ सकता है. ऐसा ही मामला सामने आया बिहार के नवादा जिले (Nawada District of Bihar) के वारिसलीगंज में, जहां बायपास निवासी भोला सिंह की पत्नी और दो बेटियां एक्सपायरी कोल्ड ड्रिंक पीने के बाद बेहोश हो गई. जिसे इलाज़ के लिए वारिसलीगंज पीएचसी लाया गया. जहां प्राथमिक उपचार बाद स्थिति गंभीर होने के कारण तीनों को पावापुरी बीम्स रेफर कर दिया गया.

ये भी पढ़ेंः युवक जान बचाने की लगाता रहा गुहार, वीडियो बनाते रहे लोग.. मोबाइल चोरी के आरोप में खंभे से बांधकर पीटा

जानें पूरा मामला: जानकारी के अनुसार बुधवार की शाम भोला सिंह की पत्नी और दो बेटियां वारिसलीगंज चांदनी चौक के पास स्थित किसी दुकान से कोल्ड ड्रिंक लाकर पी थी. पीने के तुरंत बाद तीनों बेहोश होकर जमीन पर लुढ़क गईं. तब परिजनों और उपस्थित मुहल्ले के लोगों की मदद से तीनों को वारिसलीगंज पीएचसी लाया गया. इस दौरान पीएचसी पहुंचे लोगों ने बताया कि तीनों ने कोल्ड ड्रिंक पिया था. जो लगभग ढाई महीना पहले एक्सपायर हो चुका था. पीएचसी में इलाज के बाद भी तीनों महिला बेहोश थीं. बाद में चिकित्सक ने पावापुरी बीम्स अस्पताल (Pawapuri Beams Hospital) रेफर कर दिया गया. मां तथा एक बच्ची को मामूली होश आया है. जबकि एक बच्ची की स्थिति अभी भी गंभीर बनी हुई थी.

एक्सपायरी कोल्ड ड्रिंक पीने से बिगड़ी स्थिति: इस संबंध में पूछे जाने पर नवादा पीएचसी प्रभारी डॉ आरती अर्चना (PHC in-charge Dr Aarti Archana Nawada) ने बताया कि महिला सहित दो बच्ची को शाम में अचेत अवस्था में अस्पताल लाया गया था. चिकित्सक के अनुसार फूड प्वाइजनिंग का कोई लक्षण नहीं दिखाई पड़ रहा था. संभव है एक्सपायरी कोल्ड ड्रिंक पीने से स्थिति बिगड़ गई होगी.

नकली और मिलावटी खाद पदार्थों की भरमार: वारिसलीगंज बाजार में एक्सपायरी कोल्ड ड्रिंक के साथ साथ नकली और मिलावटी खाद्य पदार्थों से बनाए गए मिठाई और अन्य सामान बाजार में धड़ल्ले से बिक रही है. खासकर पर्व त्यौहार के मौके पर नकली सामानों से बनी मिठाई बाजार में बड़े पैमाने पर बेची जाती है. जिसकी पहचान करना आम लोगों के बस की बात नहीं है. कुछ वर्ष पहले तक मिलावटी और नकली सामान की जांच करने खासकर पर्व त्यौहार या शिकायत मिलने के बाद जांच टीम बरसों पहले बाजार आया करती थी. लेकिन इधर कुछ बरसों से जिला से पहुंचने वाले खाद्य पदार्थों की जांच टीम का कोई अता पता नहीं है.

नवादा : अगर आप गर्मी में ठंडक पाने के लिए कोल्ड ड्रिंक्स पी रहे हैं तो सावधानी बरतें. क्योंकि अगर गलती से भी आपने एक्सपायरी कोल्ड ड्रिंक्स पी तो आपकी जान पर भी भारी पड़ सकता है. ऐसा ही मामला सामने आया बिहार के नवादा जिले (Nawada District of Bihar) के वारिसलीगंज में, जहां बायपास निवासी भोला सिंह की पत्नी और दो बेटियां एक्सपायरी कोल्ड ड्रिंक पीने के बाद बेहोश हो गई. जिसे इलाज़ के लिए वारिसलीगंज पीएचसी लाया गया. जहां प्राथमिक उपचार बाद स्थिति गंभीर होने के कारण तीनों को पावापुरी बीम्स रेफर कर दिया गया.

ये भी पढ़ेंः युवक जान बचाने की लगाता रहा गुहार, वीडियो बनाते रहे लोग.. मोबाइल चोरी के आरोप में खंभे से बांधकर पीटा

जानें पूरा मामला: जानकारी के अनुसार बुधवार की शाम भोला सिंह की पत्नी और दो बेटियां वारिसलीगंज चांदनी चौक के पास स्थित किसी दुकान से कोल्ड ड्रिंक लाकर पी थी. पीने के तुरंत बाद तीनों बेहोश होकर जमीन पर लुढ़क गईं. तब परिजनों और उपस्थित मुहल्ले के लोगों की मदद से तीनों को वारिसलीगंज पीएचसी लाया गया. इस दौरान पीएचसी पहुंचे लोगों ने बताया कि तीनों ने कोल्ड ड्रिंक पिया था. जो लगभग ढाई महीना पहले एक्सपायर हो चुका था. पीएचसी में इलाज के बाद भी तीनों महिला बेहोश थीं. बाद में चिकित्सक ने पावापुरी बीम्स अस्पताल (Pawapuri Beams Hospital) रेफर कर दिया गया. मां तथा एक बच्ची को मामूली होश आया है. जबकि एक बच्ची की स्थिति अभी भी गंभीर बनी हुई थी.

एक्सपायरी कोल्ड ड्रिंक पीने से बिगड़ी स्थिति: इस संबंध में पूछे जाने पर नवादा पीएचसी प्रभारी डॉ आरती अर्चना (PHC in-charge Dr Aarti Archana Nawada) ने बताया कि महिला सहित दो बच्ची को शाम में अचेत अवस्था में अस्पताल लाया गया था. चिकित्सक के अनुसार फूड प्वाइजनिंग का कोई लक्षण नहीं दिखाई पड़ रहा था. संभव है एक्सपायरी कोल्ड ड्रिंक पीने से स्थिति बिगड़ गई होगी.

नकली और मिलावटी खाद पदार्थों की भरमार: वारिसलीगंज बाजार में एक्सपायरी कोल्ड ड्रिंक के साथ साथ नकली और मिलावटी खाद्य पदार्थों से बनाए गए मिठाई और अन्य सामान बाजार में धड़ल्ले से बिक रही है. खासकर पर्व त्यौहार के मौके पर नकली सामानों से बनी मिठाई बाजार में बड़े पैमाने पर बेची जाती है. जिसकी पहचान करना आम लोगों के बस की बात नहीं है. कुछ वर्ष पहले तक मिलावटी और नकली सामान की जांच करने खासकर पर्व त्यौहार या शिकायत मिलने के बाद जांच टीम बरसों पहले बाजार आया करती थी. लेकिन इधर कुछ बरसों से जिला से पहुंचने वाले खाद्य पदार्थों की जांच टीम का कोई अता पता नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.