नवादा: बिहार में आपाराधिक मामला लगातार बढ़ता जा रहा है. आए दिन यहां अपहरण की घटनाएं सामने आ रही है. ताजा मामला यहां के हिसुआ थाना क्षेत्र का है. यहां एक ही परिवार के तीन लड़कियों के लापता होने की खबर सामने आई है. इसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई है.
क्या है मामला ?
तीनों छात्राएं एक ही परिवार के हैं. पहली छात्रा 10वीं क्लास की है. वह प्रोजेक्ट कन्या इंटर स्कूल फंक्शन अटैंड करने गई थी. वहीं, दो और छात्रा जो बीएससी-1 की हैं, वह आवासीय बनवाने के लिए ब्लॉक गई थी. इसके बाद ब्लॉक से लौटकर दोनों अपनी बहन की स्कूल प्रोजेक्ट कन्या इंटर स्कूल चली गई. परिजनों का कहना है कि तीनों लड़कियों को स्कूल से लौटने में काफी देर हो गई. शाम होने के बाद घर नहीं लौटने से परिजन परेशान होकर ढ़ूढ़ना शुरू किए. बच्चियों के नहीं मिलने से हताश होकर उन्होंने ने हिसुआ थाना में शिकायत दर्ज कराई.
-
जानलेवा बन रहा मोबाइल, 15 दिनों में रेलवे ट्रैक पर ईयरफोन इस्तेमाल के दौरान 5 राहगीरों की मौत
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) September 1, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
#ETVbharatExclusive #BiharNews #ETVbharat https://t.co/qRWfVFmWir
">जानलेवा बन रहा मोबाइल, 15 दिनों में रेलवे ट्रैक पर ईयरफोन इस्तेमाल के दौरान 5 राहगीरों की मौत
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) September 1, 2019
#ETVbharatExclusive #BiharNews #ETVbharat https://t.co/qRWfVFmWirजानलेवा बन रहा मोबाइल, 15 दिनों में रेलवे ट्रैक पर ईयरफोन इस्तेमाल के दौरान 5 राहगीरों की मौत
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) September 1, 2019
#ETVbharatExclusive #BiharNews #ETVbharat https://t.co/qRWfVFmWir
जांच में जुटी पुलिस
परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस हरकत में आई. पुलिस ने तीनों लड़कियों को काफी खोजने की कोशिश की. लेकिन, पुलिस की लाख मेहनत के बावजूद अभी तक किसी का कुछ पता नहीं चला है. इस संबंध में हिसुआ थानाध्यक्ष राजकुमार ने कहा कि मामले की छानबीन की जा रही है. थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस की टीम स्कूल में भी पूछताछ कर रही है. उन्होंने कहा कि तीनों लड़कियां को किसी ने अपहरण किया है या वह किसी के साथ भाग गई है. यह सब मामले के पड़ताल के बाद ही मालूम चलेगा.