हजारीबाग/नवादा: जिले के बरही थाना पुलिस ने झांसा देकर एटीएम कार्ड की हेराफेरी कर लोगों के एटीएम और खाते से पैसे उड़ाने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. तीनों बिहार के नवादा का रहने वाला है.
यह भी पढ़ें: बिहार में शुक्रवार को हुए 1,20,400 कोरोना वैक्सीनेशन, मिले 28 नए मामले
गिरफ्तार आरोपियों में नवादा जिला के अकबरपुर थाना अंतर्गत लख्मोहना ग्राम निवासी नीतीश कुमार (पिता अजय कुमार), संदीप कुमार (पिता सतीश कुमार) और नवादा बरसलीगंज थाना अंतर्गत टेरा ग्राम निवासी प्रिंस कुमार (पिता नगेंद्र सिंह) शामिल है. तीनों युवक बरही थाना कांड संख्या 109/21, दिनांक 10.3. 21, धारा - 406, 420, 34 भादवि व 66(सी) आईटी एक्ट के प्राथमिक आरोपी है. सभी आरोपियों को एक स्कार्पियो (संख्या बीआर 27 पी 3105) के साथ पकड़ा गया है. गिरफ्तार आरोपियों ने बरही मल्लाह टोली निवासी मो. सेराज को भी ठगा था, जिसके बाद उसने बरही थाना में स्कॉर्पियो का नंबर देते हुए अज्ञात युवकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाई थी.
गिरफ्तार आरोपियों ने एक युवक से ठगा 20,000 रुपये
मो. सेराज ने बताया कि मार्च को बरही स्थित यूनियन बैंक के एटीएम से वह पैसा निकासी करने गया था. इसी बीच उसके एटीएम का हेराफेरी कर दो युवकों ने 20,000 अवैध रूप से निकासी कर ली और स्कॉर्पियो से फरार हो गए. इस मामले को लेकर सेराज ने बरही थाना में स्कॉर्पियो वाहन का नंबर बताते हुए अज्ञात 2 युवकों पर प्राथमिकी दर्ज करवाई थई. 10 मार्च को उसी स्कॉर्पियो को सेराज ने बरही में देखा, जिसकी सूचना उसने पुलिस को दी. बरही थाना पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए स्कॉर्पियो को पीछा कर पदमा चार माइल में धर दबोचा. इस कार्रवाई में बरही पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी उत्तम कुमार तिवारी, बरही थाना के एसआई सौरभ आहूजा ने अहम भूमिका निभाई.