नवादा: बिहार पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) के तीसरे चरण में 35 जिलों के 50 प्रखंडों में मतदान जारी है. मतदाता तीसरे चरण के प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला कर रहे हैं. तीसरे चरण में 81,616 प्रत्याशी मैदान में हैं. राज्य निर्वाचन आयोग (State Election Commission) के निर्देश पर कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान कराए जा रहे हैं. वहीं, नवादा जिले के बौढ़ीकला मतदान केंद्र (Bodhikala Voting Center) संख्या-162 पर लगभग डेढ़ घंटे मतदान बाधित रहा. जिससे मतदाताओं को मतदान में परेशानी हुई.
इसे भी पढ़ें: पंचायत चुनाव Live: बेतिया में मतदान के दौरान हंगामा, सेक्टर मजिस्ट्रेट की गाड़ी का शीशा तोड़ा
जिले के अति उग्रवाद प्रभावित रजौली में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण का मतदान जारी है. इसी बीच रजौली के सिरोडाबर पंचायत के बौढ़ीकला गांव में मतदान केंद्र संख्या-162 पर मतदाताओं ने वोट का बहिष्कार कर दिया. मतदाताओं का कहना है कि दो मुखिया प्रत्याशी के समर्थकों ने वोटिंग से पहले मारपीट की है. इसके विरोध में मतदान बहिष्कार किया जाएगा. हालांकि वरीय पदाधिकारियों के हस्तक्षेप के लगभग डेढ़ घंटे बाद मतदान शुरू कराया गया. जिसके बाद शांतिपूर्ण वातावरण में मतदान किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: गोपालगंज के हुस्सेपुर में चुनाव के दौरान हंगामा, लोगों ने BDO को खदेड़ा
बता दें कि रजौली प्रखंड में फुलवरिया जलाशय के पार बूथ तक जाने के लिए 50 रुपये खर्च कर नाव पर सवार होकर लोग पहुंच रहे हैं. दरअसल, घने जंगल के बीच बसे पिछली जमुंदहा गांव का बूथ सतगिर गांव में शिफ्ट कर दिया गया है. यहां परतौनिया गांव के भी वोटर वोट देते हैं. नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के चलते बूथ स्थानांतरित किया गया है. ग्रामीण वोटरों का आरोप है कि प्रशासन के तरफ से कोई व्यवस्था नहीं की गई है. जिसके वजह से खर्च कर वोट देने जाना पड़ रहा है.
तीसरे चरण में कुल 57,98,379 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. जिनमें 30,38,427 पुरुष मतदाता, 27,59,756 महिला मतदाता और 196 अन्य मतदाता हैं. तीसरे चरण में कुल 23,128 सीटों के लिए वोटिंग हो रही है. इनमें पंचायत सदस्य के 10240, पंच के 10,240, मुखिया के 753, पंचायत समिति सदस्य के 1034, सरपंच के 753 व जिला परिषद सदस्य के 108 सीटों के लिए मतदान हो रहा है.
तीसरे चरण में कुल पदों की संख्या 23,128 है, जिसमें ग्राम पंचायत सदस्य के लिए 10240 पद, पंच के लिए 10240 पद, मुखिया के लिए 753 पद, पंचायत समिति सदस्य के लिए 1034 पद, ग्राम कचहरी सरपंच के लिए 753 और जिला परिषद सदस्य के लिए 108 पद हैं.
इस चरण के चुनाव के तहत 81,616 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होना है. इस चरण में ग्राम पंचायत सदस्य के 46,757, पंच के लिए 16,464, मुखिया के लिए 6079, पंचायत समिति सदस्य के लिए 6706, सरपंच के लिए 4458 और जिला परिषद सदस्य के लिए 1152 उम्मीदवार चुनावी मैदान में है. तीसरे चरण में 3144 उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं. तीसरे चरण में महिलाओं ने पुरुषों के मुकाबले अधिक संख्या में नामांकन पत्र दाखिल कराया है.