नवादा: बिहार के नवादा के पकरीबरावां थाना क्षेत्र में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है. यहां खपुरा गांव के एक घर में करीब 20 लाख मूल्य के आभूषणों की चोरी (Jewelry Stolen In Nawada) हुई है. चोरी शनिवार की मध्य रात्रि को हुई. घटना के वक्त घर के लोग सो रहे थे. अगली सुबह जब घर के लोग सोकर उठे तो चोरी की जानकारी मिली. शिकायत मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. डॉग स्क्वायड को भी बुलाया गया.
यह भी पढ़ें: शोरूम पहुंचकर चोरों ने पहले तोड़ा दुकान का ताला, CCTV को ऑफ कर की लाखों की चोरी
छत के रास्ते चोर घर में घुसे: जानकारी के मुताबिक चोरी की यह वारदात गोकर्ण सिंह के घर में हुई. चोर छत के सहारे घर के अंदर दाखिल हुए और कमरे में प्रवेश कर गोदरेज का लॉक तोड़कर उसमें रखा सोने का सभी आभूषण चुरा लिए. सुबह में जब लोग सोकर उठे तो चोरी का पता चला. गृहस्वामी के छोटे पुत्र आदित्य कुमार ने बताया कि उनका बड़ा भाई डिफेंस में जूनियर इंजीनियर हैं. भाभी का सारा गहना घर में गोदरेज में रखा था. उसे चोर उड़ा ले गए. सूचना के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची.
सोना ले गए, चांदी छोड़ दिया: चोर करीब 20 लाख के जेवरात ले गए. लेकिन चोरों ने सिर्फ सोने के जेवरात पर ही हाथ साफ किया. चांदी के आभूषण को छुआ तक नहीं. पीड़ित गृहस्वामी का एक मार्केट नवादा-जमुई पथ पर भगवानपुर गांव के समीप है. वहां भी कुछ दिनों पूर्व चोरी की घटना हुई थी. पीड़ित के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है. मौके पर पहुंचे एसडीपीओ महेश चौधरी और थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने डॉग स्क्वायड बुलाने की बात कही है. मामले की जांच चल रही है.