ETV Bharat / state

Nawada News: होली मनाने गांव गया था परिवार, वापस लौटा तो घर से लाखों के सामान गायब - Theft in Nawada

बिहार के नवादा में चोरी की वारदात(Theft in Nawada) सामने आई है. चोरों ने होली मनाने गए परिवार के घर पर चोरी की घटना को अंजाम दिया है. एक ही घर के दो फ्लोर पर चोरी की गई है. मामले की शिकायत थाने में दे दी गई है. पढ़ें पूरी खबर...

नवादा में बंद मकान में चोरी
नवादा में बंद मकान में चोरी
author img

By

Published : Mar 11, 2023, 1:34 PM IST

नवादा: बिहार के नवादा में बंद मकान में चोरी (Theft in Locked House in Nawada) की वारदात सामने आई है. मामला गुरुवार की रात हिसुआ नगरपरिषद क्षेत्र के कहरिया बगोदर एनएच 82 के किनारे स्थित घर में हुई. घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है. बताया जा रहा है कि गया के सारसु गांव निवासी सुरेश सिंह के नवनिर्मित घर में नरहट थाना क्षेत्र के नरौली गांव निवासी संतोष कुमार और हिसुआ थानाक्षेत्र के बुधौल गांव निवासी विपिन सिंह किराए पर रह रहे थे. होली पर दोनों परिवार अपने-अपने गांव स्थित घर गये हुए थे. घर में किसी के नहीं रहने का फायदा उठाते हुए चोर गिरोह के सदस्यों ने सुनसान पड़े घर के दोनों फ्लोर के कमरों को खंगाल लिया और लाखों रुपये के जेवर, साड़ी, कपड़े सहित दस हजार रुपया नगदी ले उड़े.

पढ़ें-Theft In Nawada: छत के रास्ते घर में घुसकर चोरों ने उड़ाए 20 लाख के जेवरात


होली मनाने गांव गया था परिवार: पीड़ित सह किरायेदार नरौली निवासी संतोष कुमार ने बताया कि होली पर्व को लेकर वह बीते शनिवार की शाम अपने नरौली स्थित घर गया हुआ था. इस दौरान चोरों ने घर का मुख्य ग्रिल का ताला तोड़कर अंदर आ गए. जिसके बाद सभी कमरों के ताला लगाने के लिए इस्तेमाल होने वाले हुक को हीं काट दिया. घर के कमरों में प्रवेश कर चोरों ने बक्सा-पेटी, दिवान आदी को खंगाल लिया. बताया कि चोर घर में रखा सोने का चैन, मंगलसूत्र, कानवाली, कंगन, चांदी के पायल सहित 4-5 भर के सोने के जेवेरात, 10 हजार नगदी और दर्जनों नई साड़ी सहित अन्य सामान चोरी कर ले भागे.

"होली पर्व को लेकर वह बीते शनिवार की शाम अपने नरौली स्थित घर गया हुआ था. इस दौरान चोरों ने घर का मुख्य ग्रिल का ताला तोड़कर अंदर आ गए. जिसके बाद सभी कमरों के ताला लगाने के लिए इस्तेमाल होने वाले हुक को हीं काट दिया. घर के कमरों में प्रवेश कर चोरों ने बक्सा-पेटी, दिवान आदी को खंगाल लिया."- संतोष कुमार, पीड़ित

घर के दोनों फ्लोर पर हुई चोरी: वहीं एक अन्य पीड़ित परिवार के विपीन सिंह ने बताया कि अभी वो कुछ दिन पूर्व हीं इस घर के दुसरे फ्लोर को किराए पर रहने आए थे. अभी कुछ हीं सामान यहां लेकर आए थे. उन्होंने बताया कि जब हिसुआ आया तो बाहर के गेट का ग्रिल खुला पाया तो लगा कि संतोष आए हुए हैं लेकिन जैसे ही अंदर घुसा तो दुसरे गेट का हुक कटा देख आशंका हुई. भीतर घुसा तो कमरे का नजारा देख हैरान रह गया. चोरों ने दरवाजे के हुक को काट कर कमरे में प्रवेश किया और गोदरेज को क्षतिग्रस्त करते हुए साड़ी, सोने के दो लॉकेट तथा दर्जनों नए कपड़ें ले गए. फिलहाल पीड़ित परिवारों ने पुलिस को आवेदन दे आवश्यक कार्रवाई की गुहार लगाई है.

नवादा: बिहार के नवादा में बंद मकान में चोरी (Theft in Locked House in Nawada) की वारदात सामने आई है. मामला गुरुवार की रात हिसुआ नगरपरिषद क्षेत्र के कहरिया बगोदर एनएच 82 के किनारे स्थित घर में हुई. घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है. बताया जा रहा है कि गया के सारसु गांव निवासी सुरेश सिंह के नवनिर्मित घर में नरहट थाना क्षेत्र के नरौली गांव निवासी संतोष कुमार और हिसुआ थानाक्षेत्र के बुधौल गांव निवासी विपिन सिंह किराए पर रह रहे थे. होली पर दोनों परिवार अपने-अपने गांव स्थित घर गये हुए थे. घर में किसी के नहीं रहने का फायदा उठाते हुए चोर गिरोह के सदस्यों ने सुनसान पड़े घर के दोनों फ्लोर के कमरों को खंगाल लिया और लाखों रुपये के जेवर, साड़ी, कपड़े सहित दस हजार रुपया नगदी ले उड़े.

पढ़ें-Theft In Nawada: छत के रास्ते घर में घुसकर चोरों ने उड़ाए 20 लाख के जेवरात


होली मनाने गांव गया था परिवार: पीड़ित सह किरायेदार नरौली निवासी संतोष कुमार ने बताया कि होली पर्व को लेकर वह बीते शनिवार की शाम अपने नरौली स्थित घर गया हुआ था. इस दौरान चोरों ने घर का मुख्य ग्रिल का ताला तोड़कर अंदर आ गए. जिसके बाद सभी कमरों के ताला लगाने के लिए इस्तेमाल होने वाले हुक को हीं काट दिया. घर के कमरों में प्रवेश कर चोरों ने बक्सा-पेटी, दिवान आदी को खंगाल लिया. बताया कि चोर घर में रखा सोने का चैन, मंगलसूत्र, कानवाली, कंगन, चांदी के पायल सहित 4-5 भर के सोने के जेवेरात, 10 हजार नगदी और दर्जनों नई साड़ी सहित अन्य सामान चोरी कर ले भागे.

"होली पर्व को लेकर वह बीते शनिवार की शाम अपने नरौली स्थित घर गया हुआ था. इस दौरान चोरों ने घर का मुख्य ग्रिल का ताला तोड़कर अंदर आ गए. जिसके बाद सभी कमरों के ताला लगाने के लिए इस्तेमाल होने वाले हुक को हीं काट दिया. घर के कमरों में प्रवेश कर चोरों ने बक्सा-पेटी, दिवान आदी को खंगाल लिया."- संतोष कुमार, पीड़ित

घर के दोनों फ्लोर पर हुई चोरी: वहीं एक अन्य पीड़ित परिवार के विपीन सिंह ने बताया कि अभी वो कुछ दिन पूर्व हीं इस घर के दुसरे फ्लोर को किराए पर रहने आए थे. अभी कुछ हीं सामान यहां लेकर आए थे. उन्होंने बताया कि जब हिसुआ आया तो बाहर के गेट का ग्रिल खुला पाया तो लगा कि संतोष आए हुए हैं लेकिन जैसे ही अंदर घुसा तो दुसरे गेट का हुक कटा देख आशंका हुई. भीतर घुसा तो कमरे का नजारा देख हैरान रह गया. चोरों ने दरवाजे के हुक को काट कर कमरे में प्रवेश किया और गोदरेज को क्षतिग्रस्त करते हुए साड़ी, सोने के दो लॉकेट तथा दर्जनों नए कपड़ें ले गए. फिलहाल पीड़ित परिवारों ने पुलिस को आवेदन दे आवश्यक कार्रवाई की गुहार लगाई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.