नवादा: मुफस्सिल थाना क्षेत्र में चोरों ने एक ज्वेलरी दुकान से 10 लाख रुपये के जेवरों की चोरी कर ली है. चोरी की घटना सामने आने के बाद लोगों में पुलिस व्यवस्था को लेकर गुस्सा भड़क गया और उन्होंने रांची-पटना मार्ग को जाम कर पुलिस के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन शुरू कर दिया. लोगों की मांग है कि जल्द ही पुलिस इस मामले का खुलासा करे.
"अपने दुकान को बंद करके घर गए थे. सुबह जानकारी मिली कि दुकान का शटर टूटा हुआ है. चोरों ने दुकान में रखे करीब 10 लाख रुपये के जेवर लेकर चंपत हो गये"- विकास वर्मा, दुकान संचालक
पुलिस के प्रति आक्रोश
चोरी की यह घटना मुफसिल थाना क्षेत्र में संचालित मां कामाख्या ज्वेलरी दुकान में हुई है. इस घटना के बाद लोगों में जबरदस्त आक्रोश पुलिस के प्रति देखा गया. लोगों का कहना है कि 5 कदम की दूरी पर पुलिस का पहरा रहता है. पुलिस की मिलीभगत से ही इतनी बड़ी घटना को अंजाम दिया गया है.
ये भी पढ़ें: पटना: कांग्रेस प्रभारी के सामने भिड़े कांग्रेसी, देखें वीडियो
एनएच को किया जाम
आक्रोशित लोगों ने लगभग 2 घंटा से एनएच 31 को जाम कर पुलिस के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की. लोगों की मांग है कि जल्द ही पुलिस इस मामले का खुलासा करे, नहीं तो पुलिस के प्रति नाराजगी रहेगी.