नवादा: जिले के न्यू एरिया मोहल्ले में बुधवार को चोरों ने एक ही रात में तीन घरों में धावा बोल दिया. वहीं दो घरों के लोग जगे हुए थे, जिससे वहां लूट नहीं हो सकी. लेकिन तीसरा मकान बंद पड़ा था. चोरों ने बंद पड़े मकान का ताला तोड़कर लाखों रुपये की संपति और जरूरी कागजात पर हाथ साफ कर दिया.
एक रात में तीन घरों को बनाया निशाना
जिले में बीते रात चोरों ने तीन घरों को अपना निशाना बनाया और लाखों का सामान साफ कर दिया. इस संबंध में सिसमा ग्राम निवासी ललन सिंह ने बताया वह न्यू एरिया में किराए के माकान में रहते हैं. वे विगत रात श्राद्धकर्म में शामिल होने सपरिवार अपने गांव सिसमा चले गए थे. चोरों ने इस बात का फायदा उठाते हुए घर का ताला तोड़कर प्रवेश कर गए. इसके साथ ही घर में रखे 40 हजार रुपये नकद, सोने के जेवरात और जरूरी कागजात समेत अन्य समान चोरी कर फरार हो गए.
चोरी करने में नाकामयाब रहे चोर
ललन सिंह ने बताया कि चोरों ने उनके घर के अलावा सोनू के मकान का भी ताला तोड़ दिया. लेकिन सोनू के घर वाले घरवाले जग रहे थे, जिससे चोर चोरी करने में नाकमयाब रहे. इसके बाद चोरों ने एक अन्य व्यक्ति रंजीत के मकान का भी खिड़की उखाड़ने का प्रयास किया, जिससे कि मकान में प्रवेश कर सकें. वहीं खिड़की उखाड़ने के आहट से मकान में सोये लोग जाग गए, जिससे चोर वहां से भाग निकले.
आए दिन चोरी की घटना को दिया जा रहा अंजाम
स्थानीय निवासी अंशुमान शर्मा उर्फ अनु ने बताया कि इन दिनों चोर गिरोह काफी सक्रिय है. चोरों ने खाली घरों या सुनसान जगहों को अपना निशाना बनाया है. प्रशासन लापरवाह है. जिसकी वजह से चोरों का मनोबल बढ़ता जा रहा है. बहरहाल, घटना के बाद स्थानीय न्यू एरिया मोहल्ले के लोग भयभीत हैं और प्रशासन से सुरक्षा की मांग कर रहे हैं. वहीं पुलिस को इसकी सूचना मिली तो, वह घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है. लेकिन अभी तक इस मामले में किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.
नवादा: चोरों ने एक ही रात में तीन घरों को बनाया निशाना, लाखों का माल किया साफ
नवादा जिले में चोरों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि वे एक ही रात में तीन घरों को अपना निशाना बना लिया. एक घर से लाखों रुपये की चोरी करने के बाद दो घरों से चोरी करने में असफल रहे. पुलिस इस मामले को गंभीरता से लेते हुए छानबीन में जुट गई है.
नवादा: जिले के न्यू एरिया मोहल्ले में बुधवार को चोरों ने एक ही रात में तीन घरों में धावा बोल दिया. वहीं दो घरों के लोग जगे हुए थे, जिससे वहां लूट नहीं हो सकी. लेकिन तीसरा मकान बंद पड़ा था. चोरों ने बंद पड़े मकान का ताला तोड़कर लाखों रुपये की संपति और जरूरी कागजात पर हाथ साफ कर दिया.
एक रात में तीन घरों को बनाया निशाना
जिले में बीते रात चोरों ने तीन घरों को अपना निशाना बनाया और लाखों का सामान साफ कर दिया. इस संबंध में सिसमा ग्राम निवासी ललन सिंह ने बताया वह न्यू एरिया में किराए के माकान में रहते हैं. वे विगत रात श्राद्धकर्म में शामिल होने सपरिवार अपने गांव सिसमा चले गए थे. चोरों ने इस बात का फायदा उठाते हुए घर का ताला तोड़कर प्रवेश कर गए. इसके साथ ही घर में रखे 40 हजार रुपये नकद, सोने के जेवरात और जरूरी कागजात समेत अन्य समान चोरी कर फरार हो गए.
चोरी करने में नाकामयाब रहे चोर
ललन सिंह ने बताया कि चोरों ने उनके घर के अलावा सोनू के मकान का भी ताला तोड़ दिया. लेकिन सोनू के घर वाले घरवाले जग रहे थे, जिससे चोर चोरी करने में नाकमयाब रहे. इसके बाद चोरों ने एक अन्य व्यक्ति रंजीत के मकान का भी खिड़की उखाड़ने का प्रयास किया, जिससे कि मकान में प्रवेश कर सकें. वहीं खिड़की उखाड़ने के आहट से मकान में सोये लोग जाग गए, जिससे चोर वहां से भाग निकले.
आए दिन चोरी की घटना को दिया जा रहा अंजाम
स्थानीय निवासी अंशुमान शर्मा उर्फ अनु ने बताया कि इन दिनों चोर गिरोह काफी सक्रिय है. चोरों ने खाली घरों या सुनसान जगहों को अपना निशाना बनाया है. प्रशासन लापरवाह है. जिसकी वजह से चोरों का मनोबल बढ़ता जा रहा है. बहरहाल, घटना के बाद स्थानीय न्यू एरिया मोहल्ले के लोग भयभीत हैं और प्रशासन से सुरक्षा की मांग कर रहे हैं. वहीं पुलिस को इसकी सूचना मिली तो, वह घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है. लेकिन अभी तक इस मामले में किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.