नवादा: जिले में कोरोना मरीजों की समुचित इलाज को लेकर स्वास्थ्य विभाग काफी तत्पर है. वहीं, जिला प्रशासन भी काफी सतर्क है. इसी कड़ी में डीएम यशपाल मीणा ने देर रात अचानक सदर अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने वहां की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली.
ये भी पढ़ें-पटना एयरपोर्ट पर तमाम कोशिशों के बावजूद लोग नहीं कर रहे हैं कोरोना गाइडलाइन का पालन
डीएम ने इलाज करवाने के लिए आए मरीज के परिजनों से बात की तो परिजनों ने अस्पताल की व्यवस्था से संतुष्ट होने की बात कही. इसके बाद डीएम ने व्यवस्था में कोई खामी नहीं मिलने पर चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों की तारीफ की. साथ ही समर्पित भाव से मरीजों की सेवा करते रहने को कहा. डीएम ने स्वास्थ्यकर्मियों से कहा कि अगले 15 दिनों में कोरोना का दूसरा लहर थम सकता है. हम सबको मिलकर महामारी से निपटना है.
पुलिस कर्मियों को मुस्तैद रहने के निर्देश
डीएम के अस्पताल पहुंचने की खबर के बाद प्रभारी सिविल सर्जन डॉ. अशोक कुमार भी पहुंचे. डीएम ने अस्पताल की सुरक्षा में लगे पुलिस कर्मियों और होमगार्ड के जवानों से भी बात करते हुए ड्यूटी पर मुस्तैद रहने को कहा. डीएम के साथ सदर एसडीएम उमेश कुमार भारती भी थे. हालांकि डीएम के इस प्रकार से औचक निरीक्षण करने की चर्चा आम हो गई है.