ETV Bharat / state

नवादा: तीन दिनों के लॉकडाउन का नहीं दिखा व्यापक असर, वाहनों की आवाजाही बदस्तूर जारी

जिले में तीन दिन के लिए लॉकडाउन लागू किया गया है. लेकिन हालात पहले जैसे नहीं दिखाई दे रहे हैं. हालांकि, प्रमुख चौक-चौराहों पर पुलिस चालान काटती जरूर दिख रही है. लेकिन वाहनों की आवाजाही कम नहीं हुई है.

नवादा से राहुल की रिपोर्ट
नवादा से राहुल की रिपोर्ट
author img

By

Published : Jul 10, 2020, 5:41 PM IST

नवादा: जिले में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए तीन दिनों का लॉकडाउन लगाया गया है. इस लॉकडाउन के पहले दिन शुक्रवार को दुकानें तो बंद दिखी लेकिन वाहनों की आवाजाही जारी रही. लोग लॉकडाउन के दौरान भी बेखौफ होकर सड़कों पर निकलते दिखाई दिये.

लागू लॉकडाउन के दौरान दुकानों पर तो प्रशासनिक पहले के बाद ताला लटका नजर आया लेकिन सड़कों पर लॉकडाउन का असर पहले जैसा नहीं दिखाई दिया. लॉकडाउन के दौरान नगर परिषद की ओर से शहर को एक बार फिर से सैनिटाइज किया गय, ताकि बढ़ते कोरोना संक्रमण को रोका जा सके. शहर की साफ-सफाई भी कराई गई है. नगर परिषद के कर्मियों ने बताया कि परिषद के आदेशानुसार पूरे शहर को सैनिटाइज किया जा रहा है.

नवादा से राहुल की रिपोर्ट

पहले जैसे नहीं दिखे हालात
कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए देशभर में लागू किए गए लॉकडाउन के दौरान नवादा में चप्पे-चप्पे पुलिस बल को लगाया गया था. धीरे-धीरे ही सही, लोगों ने इसका सपोर्ट करना भी शुरू कर दिया था. लेकिन तीन दिन के लिए लगे इस लॉकडाउन स्थिति पहले जैसी नहीं दिख रही.

लोगों की आवाजाही बदस्तूर जारी
लोगों की आवाजाही बदस्तूर जारी
चौराहे पर काटे जा रहे चालानहालांकि, बेवजह घूमने वालों को पुलिस वाहनों की जांच कर रही है और चालान भी काटा जा रहा है. इसके साथ ही मास्क नहीं लगाने वालों को जागरूक किया जा है और उन्हें खुद और आसपास के लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग पालन करने-कराने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है.
जिले को किया गया सैनिटाइज
जिले को किया गया सैनिटाइज
लॉकडाउन में इन्हें मिली है छूटनिजी एवं सरकारी क्षेत्र की चिकित्सा सेवा, दूरसंचार, इंश्योरेंस-बैंकिंग, एटीएम सेवा, डेयरी एवं डेरी से संबंधित प्रतिष्ठान, दवा की दुकानें, सर्जिकल आइटम से संबंधित दुकानें, पेट्रोल पंप एवं एलपीजी गैस एजेंसी, पोस्ट ऑफिस वर्क, कुरियर सेवाएं, ई-कॉमर्स सेवाओं के साथ-साथ इलेक्ट्रिक एवं प्रिंट मीडिया को छूट दी गई है.
बंद रहा मार्केट
बंद रहा मार्केट

नवादा में 419 मामले
जिले में अब तक 6 हजार 478 सैंपल टेस्ट लिए गए हैं. इनमें से 6 हजार 259 की रिपोर्ट आ गई है. कुल 419 केस पॉजिटिव पाए गए हैं. 219 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है. करीब 328 कोरोना संक्रमित मरीज की अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी हैं. जिले में एक्टिव केस की बात करें, तो इनका आंकड़ा महज 88 है.

नवादा: जिले में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए तीन दिनों का लॉकडाउन लगाया गया है. इस लॉकडाउन के पहले दिन शुक्रवार को दुकानें तो बंद दिखी लेकिन वाहनों की आवाजाही जारी रही. लोग लॉकडाउन के दौरान भी बेखौफ होकर सड़कों पर निकलते दिखाई दिये.

लागू लॉकडाउन के दौरान दुकानों पर तो प्रशासनिक पहले के बाद ताला लटका नजर आया लेकिन सड़कों पर लॉकडाउन का असर पहले जैसा नहीं दिखाई दिया. लॉकडाउन के दौरान नगर परिषद की ओर से शहर को एक बार फिर से सैनिटाइज किया गय, ताकि बढ़ते कोरोना संक्रमण को रोका जा सके. शहर की साफ-सफाई भी कराई गई है. नगर परिषद के कर्मियों ने बताया कि परिषद के आदेशानुसार पूरे शहर को सैनिटाइज किया जा रहा है.

नवादा से राहुल की रिपोर्ट

पहले जैसे नहीं दिखे हालात
कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए देशभर में लागू किए गए लॉकडाउन के दौरान नवादा में चप्पे-चप्पे पुलिस बल को लगाया गया था. धीरे-धीरे ही सही, लोगों ने इसका सपोर्ट करना भी शुरू कर दिया था. लेकिन तीन दिन के लिए लगे इस लॉकडाउन स्थिति पहले जैसी नहीं दिख रही.

लोगों की आवाजाही बदस्तूर जारी
लोगों की आवाजाही बदस्तूर जारी
चौराहे पर काटे जा रहे चालानहालांकि, बेवजह घूमने वालों को पुलिस वाहनों की जांच कर रही है और चालान भी काटा जा रहा है. इसके साथ ही मास्क नहीं लगाने वालों को जागरूक किया जा है और उन्हें खुद और आसपास के लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग पालन करने-कराने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है.
जिले को किया गया सैनिटाइज
जिले को किया गया सैनिटाइज
लॉकडाउन में इन्हें मिली है छूटनिजी एवं सरकारी क्षेत्र की चिकित्सा सेवा, दूरसंचार, इंश्योरेंस-बैंकिंग, एटीएम सेवा, डेयरी एवं डेरी से संबंधित प्रतिष्ठान, दवा की दुकानें, सर्जिकल आइटम से संबंधित दुकानें, पेट्रोल पंप एवं एलपीजी गैस एजेंसी, पोस्ट ऑफिस वर्क, कुरियर सेवाएं, ई-कॉमर्स सेवाओं के साथ-साथ इलेक्ट्रिक एवं प्रिंट मीडिया को छूट दी गई है.
बंद रहा मार्केट
बंद रहा मार्केट

नवादा में 419 मामले
जिले में अब तक 6 हजार 478 सैंपल टेस्ट लिए गए हैं. इनमें से 6 हजार 259 की रिपोर्ट आ गई है. कुल 419 केस पॉजिटिव पाए गए हैं. 219 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है. करीब 328 कोरोना संक्रमित मरीज की अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी हैं. जिले में एक्टिव केस की बात करें, तो इनका आंकड़ा महज 88 है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.