ETV Bharat / state

नवादा: ड्यूटी से वापस घर लौट रहे सिपाही की गोली मारकर हत्या - मृतक के परिजनों में कोहराम

नवादा जिले के हिसुआ थानाक्षेत्र में ड्यूटी से से वापस घर लौट रहे एक सिपाही को बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक जवान काशीचक थाना में सिपाही के पद पर कार्यरत था. घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया.

सिपाही की गोली मारकर हत्या
सिपाही की गोली मारकर हत्या
author img

By

Published : Apr 5, 2020, 11:55 AM IST

नवादा: लॉकडाउन के दौरान भी प्रदेश में अपराध के मामले सामने आ रहे हैं. ताजा मामला जिले के हिसुआ थानाक्षेत्र का है. यहां ड्यूटी से वापस घर जाने के दौरान बदमाशों ने 36 वर्षीय सिपाही की गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी. मृत जवान काशीचक थाना में सिपाही के पद पर कार्यरत था. मृत जवान की शिनाख्त हिसुआ थानाक्षेत्र के चितरघट्टी ग्राम निवासी मनोज कुमार मनोरंजन के रूप में हुई. घटना के बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया.

'रेलवे क्रॉसिंग के पास बदमाशों ने बनाया निशाना'
घटना के बारे में मृत जवान के परिजनों ने बताया कि मनोज ने हिसुआ पहुंचने के घर में फोन कर बताया कि वे अपने सुसराल जा रहा है. उसका ससुराल हिसुआ थानाक्षेत्र के धनवां गांव में है. शाम 6 बजे के बाद मनोज ने वापस फोन कर बताया कि वह घर आ रहा है. लेकिन, शाम के 7 बजे के बाद भी जब वह वापस नहीं आया तो, रात के 8 बजे के बाद परिजन बाइक से उसकी तलाश में बाहर निकले. जहां उन्हें पता चला कि धरमपुर गांव के आगे रेलवे क्रॉसिंग के पास किसी ने मनोज की गोली मार कर हत्या कर दी है. मामले की सूचना मिलते ही मृतक जवान के ससुराल से लेकर उनके पूरे गांव में मातमी सन्नाटा छा गया. घटना के बाद से मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

पेश है एक रिपोर्ट

परिजनों ने दी पुलिस को सूचना
मृत जवान के परिजनों ने बताया कि जब वे लोग मनोज की तलाश करते हुए रेलवे क्रॉसिंग के पास पहुंचे तो, मनोज का शव लवे ट्रैक के पास पड़ा हुआ था और उसका बाईक पास में ही गिरा हुआ था. बाइक की लाइट जल रही थी. घटनास्थल से ही परिजनों ने हिसुआ थाने के मामले की जानकारी दी. मामला संज्ञान में आने के बाद हिसुआ थानाध्यक्ष राजकुमार पुलिस बल के साथ वारदात स्थल पर पहुंचे. जहां उन्होंने सभी सरकारी कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद मृतक जवान के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए वादा सदर अस्पताल भेज दिया भेज दिया. मृतक जवान अपने पीछे एक बेटी, चार बेटी, पत्नी समेत भरापुरा परिवार को छोड़कर दुनिया से रुखसत हो गया. इस मामले पर पुलिस विभाग ने कहा कि विभागीय प्रक्रिया पूरी करने के बाद जवान का पार्थिव शरीर परिजनों को सौंप दिया जाएगा. फिलहाल घटना की जांच जारी है. जल्द ही मामले का उद्भेदन किया जाएगा.

नवादा: लॉकडाउन के दौरान भी प्रदेश में अपराध के मामले सामने आ रहे हैं. ताजा मामला जिले के हिसुआ थानाक्षेत्र का है. यहां ड्यूटी से वापस घर जाने के दौरान बदमाशों ने 36 वर्षीय सिपाही की गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी. मृत जवान काशीचक थाना में सिपाही के पद पर कार्यरत था. मृत जवान की शिनाख्त हिसुआ थानाक्षेत्र के चितरघट्टी ग्राम निवासी मनोज कुमार मनोरंजन के रूप में हुई. घटना के बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया.

'रेलवे क्रॉसिंग के पास बदमाशों ने बनाया निशाना'
घटना के बारे में मृत जवान के परिजनों ने बताया कि मनोज ने हिसुआ पहुंचने के घर में फोन कर बताया कि वे अपने सुसराल जा रहा है. उसका ससुराल हिसुआ थानाक्षेत्र के धनवां गांव में है. शाम 6 बजे के बाद मनोज ने वापस फोन कर बताया कि वह घर आ रहा है. लेकिन, शाम के 7 बजे के बाद भी जब वह वापस नहीं आया तो, रात के 8 बजे के बाद परिजन बाइक से उसकी तलाश में बाहर निकले. जहां उन्हें पता चला कि धरमपुर गांव के आगे रेलवे क्रॉसिंग के पास किसी ने मनोज की गोली मार कर हत्या कर दी है. मामले की सूचना मिलते ही मृतक जवान के ससुराल से लेकर उनके पूरे गांव में मातमी सन्नाटा छा गया. घटना के बाद से मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

पेश है एक रिपोर्ट

परिजनों ने दी पुलिस को सूचना
मृत जवान के परिजनों ने बताया कि जब वे लोग मनोज की तलाश करते हुए रेलवे क्रॉसिंग के पास पहुंचे तो, मनोज का शव लवे ट्रैक के पास पड़ा हुआ था और उसका बाईक पास में ही गिरा हुआ था. बाइक की लाइट जल रही थी. घटनास्थल से ही परिजनों ने हिसुआ थाने के मामले की जानकारी दी. मामला संज्ञान में आने के बाद हिसुआ थानाध्यक्ष राजकुमार पुलिस बल के साथ वारदात स्थल पर पहुंचे. जहां उन्होंने सभी सरकारी कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद मृतक जवान के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए वादा सदर अस्पताल भेज दिया भेज दिया. मृतक जवान अपने पीछे एक बेटी, चार बेटी, पत्नी समेत भरापुरा परिवार को छोड़कर दुनिया से रुखसत हो गया. इस मामले पर पुलिस विभाग ने कहा कि विभागीय प्रक्रिया पूरी करने के बाद जवान का पार्थिव शरीर परिजनों को सौंप दिया जाएगा. फिलहाल घटना की जांच जारी है. जल्द ही मामले का उद्भेदन किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.