नवादा: जिले के हर तबके के लोगों को वोट के प्रति जागरूक करने और अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए जिला निर्वाचन आइकॉन राहुल वर्मा की ओर से शॉर्ट फिल्म की शूटिंग की गई. जिसका उद्देश्य मतदान का प्रतिशत बढ़ाना है. हर वर्ग के मतदाताओं खासकर युवा और महिला को लोकतंत्र के महापर्व से जोड़ना है. ताकि चुनाव में सभी की भागीदारी सुनिश्चित हो सके.
यह फिल्म कादिरगंज में शूटिंग की गई, जिसमें कादिरगंज के दिव्यांग दीपक कुमार, नीतू कुमारी, दृष्टि दिव्यांग विकाश कुमार, युवा वोटर्स के रूप में अभिषेक प्रजापति, मनीष रंजन, सुजीत कुमार, मुकेश कुमार, दीपक कुमार ने अपनी भूमिका निभाई.
चुनाव में बढ़-चढ़कर लें भाग
फिल्म के डायरेक्टर और जिला निर्वाचन आइकॉन राहुल वर्मा ने बताया कि भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है. लोकतंत्र की मजबूती वोट पर निर्भर करता है. 28 अक्टूबर को होने वाले प्रथम चरण के चुनाव को लेकर तैयारी की जा रही है. यह फिल्म जिला निर्वाचन पदाधिकारी के दिशा-निर्देश पर बनाई जा रही है. उन्होंने मतदाताओं से चुनाव में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की.