नवादा: जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन लगातार प्रयास कर रहा है. इसी कड़ी में सुबह सदर एसडीओ उमेश कुमार भारती दल-बल के साथ सब्जी मंडी पहुंचे. जहां उन्होंने फल और सब्जी की दुकानों को शहर के गांधी स्कूल के मैदान और हरिशचंद्र स्टेडियम में लगाने की अपील की.
इसे भी पढ़े: कोरोना विस्फोट: अब दुकानों के खुलने और बंद होने का समय बदला, जानें नया टाइमटेबल
क्राउड मैनेजमेंट के तहत किया गया शिफ्ट
सदर एसडीओ उमेश कुमार भारती ने कहा कि कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए क्राउड मैनेजमेंट के तहत शहर की सब्जी मंडी को हरिशचंद्र स्टेडियम और गांधी स्कूल में लगाने का निर्देश दिया गया है. वहीं माल गोदाम की सब्जी मंडी को कन्हाई स्कूल में शिफ्ट किया गया है.
इसे भी पढ़े: भगवान भरोसे बहाली के लिए बैठे शिक्षक अभ्यर्थी, शिक्षा विभाग से मांग रहे जवाब
नियमों का उल्लंघन करने वालों पर होगी कार्रवाई
एसडीओ ने कहा कि बेवजह लोग भीड़ का हिस्सा नहीं बनें. जरूरी काम हो तभी घर से बाहर जाएं. साथ ही घर से बाहर जाते समय मास्क का प्रयोग करें. कोरोना संक्रमण के चेन को तोड़ने के लिए जिलेवासियों का सहयोग अपेक्षित है. वहीं नियमों का उल्लंघन करने वालों से प्रशासन सख्ती से निपटेगा.