नवादा: जिले में कोरोना वायरस ने जिला एसपी कोठी, पुलिस लाइन, टाउन थाना, सदर अस्पताल आदि में एंट्री मारने के बाद अब नवादा व्यवहार न्यायालय में भी दस्तक दे दी है. इसके बाद से न्यायालयकर्मी भयभीत हैं. इसकी पुष्टि तब हुई जब स्वास्थ्य विभाग की तरफ से कोविड-19 कैम्प लगाकर व्यवहार न्यायालय में कार्य कर रहे न्यायलयर्मीयों का सैंपल लिया गया.
इसकी जांच रैपिड एंटीजन किट के माध्यम से की गई. करीब 90 स्वैब सैंपल जांच में सात कर्मी कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं. रिपोर्ट आने के बाद सभी कर्मियों को होम आइसोलेशन के लिए भेज दिया गया है.
न्यायिक कार्य स्थगित
बात दें कि जब से लॉकडाउन लागू है, तब से व्यवहार न्यायालय में न्यायिक कार्य स्थगित है. कुछ ही ऐसे अतिआवश्यक मामले होते हैं जिनकी सुनवाई होती है. इसके अलावा रिमांड इत्यादि के कार्य भी हो जाते हैं. लेकिन अगर बात करें न्यायिक कर्मियों की संख्या की तो वो भी आवश्यक कार्यों के लिए न्यायालय पहुंचते थे. हालांकि कोरोना मरीज मिले के बाद यहां थोड़ा डर का माहौल है. लेकिन, लोगों को ज्यादा भयभीत होने की जरूरत नहीं है क्योंकि जिले में रिकवरी रेट भी अच्छी है.
रैपिड एंटीजन किट की व्यवस्था
गौरतलब हो कि जिले में कोरोना संदिग्धों की जांच में तेजी लाने के उद्देश्य से दो अनुमंडल और 12 प्रखंड मुख्यालय स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में रैपिड एंटीजन कीट की व्यवस्था की गई है. इसके बाद से सैंपलिंग में तेजी दिखाई पड़ रही है. इसी को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से सिविल कोर्ट में भी कैम्प लगाकर न्यायकर्मियों का स्वैब सैंपल लिया गया, जिसके रिपोर्ट तुरंत मिल चुके हैं. अब तक जिले में करीब 1,308 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं, जिनमें से 1071 स्वास्थ्य होकर घर लौट चुके हैं.