ETV Bharat / state

नवादा: बकरीद को लेकर सुरक्षा व्यवस्था रहेगी चौकस, DM और SP ने जारी किए निर्देश

author img

By

Published : Jul 31, 2020, 9:34 PM IST

बकरीद) 2020 त्योहार को शांति और सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाने के लिए जिले में विभिन्न स्थलों पर दण्डाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई. साथ ही जिला नियंत्रण कक्ष बनाया गया है.

नवादा: बकरीद को लेकर सुरक्षा व्यवस्था रहेगी चौकस, DM और SP ने जारी किए निर्देश
नवादा: बकरीद को लेकर सुरक्षा व्यवस्था रहेगी चौकस, DM और SP ने जारी किए निर्देश

नवादा: जिलाधिकारी यशपाल मीणा और पुलिस अधिकारी हरि प्रसाद की ओर से ईद-उल-जोहा (बकरीद) 2020 पर्व को लेकर संयुक्त आदेश जारी किया गया है. इस वर्ष ईद-उल-जोहा (बकरीद) 2020 का त्योहार दिनांक एक अगस्त से तीन अगस्त तक मनाया जाना है.

बिहार सरकार के विशेष सचिव, गृह विभाग (विशेष शाखा) की ओर से दिनांक एक अगस्त 2020 से दिनांक 16 अगस्त 2020 तक लाॅकडाउन की अवधि बढ़ाई गयी है, जिसमें लाॅकडाउन के अन्य नियमों के साथ-साथ राज्य के सभी धार्मिक स्थल आम जनों के लिए पूर्णत बंद रखने का स्पष्ट निर्देश दिया गया है. इस आदेश को लेकर ईद-उल-जोहा (बकरीद) 2020 त्योहार के अवसर पर सार्वजनिक नमाज अदायगी और कुर्बानी को वर्जित किया जाता है. साथ ही ईद-उल-जोहा (बकरीद) 2020 त्योहार को शांति और सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाने के लिए जिले में विभिन्न स्थलों पर दण्डाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है.

बकरीद को लेकर जिला नियंत्रण कक्ष का निर्माण

बकरीद को लेकर जिला नियंत्रण कक्ष 1 अगस्त से 3 अगस्त 2020 तक संचालित रहेगी. नियंत्रण कक्ष में 12 वरीय पदाधिकारियों के साथ-साथ 09 सुरक्षित दण्डाधिकारी और 4 सुरक्षित पुलिस पदाधिकारी की भी प्रतिनियुक्ति की गयी है. साथ ही किसी भी आपातकालीन परिस्थिति से निपटने के लिए जिला नियंत्रण कक्ष में फोन करने पर अग्निशामक दस्ता, बज्रवाहन, विद्युत व्यवस्था, परिवहन संचालन आदि समस्याओं का समाधान किया जायेगा. समाहरणालय में जिला नियंत्रण कक्ष का दूरभाष संख्या- 06324-212261/212254 है. नियंत्रण कक्ष के वरीय प्रभार में अपर समाहर्ता ओम प्रकाश एवं पुनि राम बच्चन कुमार हैं.

आपात स्थिति से निपटने के लिए कई अधिकारी तैनात
सिविल सर्जन नवादा को निर्देश दिया गया है कि आपात स्थिति से निपटने के लिए वे अपने स्तर से चिकित्सीय पदाधिकारी/कर्मी को आवश्यक सामग्री और जीवन रक्षक दवाईयों के साथ एम्बुलेंस सहित जिला नियंत्रण कक्ष में प्रतिनियुक्त कराना सुनिश्चित करेंगे. उप विकास आयुक्त वैभव चैधरी और अपर पुलिस अधीक्षक महेन्द्र कुमार बसंत्री ईद-उल-जोहा बकरीद पर्व 2020 के अवसर पर जिले में संपूर्ण विधि-व्यवस्था के प्रभार में रहेंगे.

नवादा: जिलाधिकारी यशपाल मीणा और पुलिस अधिकारी हरि प्रसाद की ओर से ईद-उल-जोहा (बकरीद) 2020 पर्व को लेकर संयुक्त आदेश जारी किया गया है. इस वर्ष ईद-उल-जोहा (बकरीद) 2020 का त्योहार दिनांक एक अगस्त से तीन अगस्त तक मनाया जाना है.

बिहार सरकार के विशेष सचिव, गृह विभाग (विशेष शाखा) की ओर से दिनांक एक अगस्त 2020 से दिनांक 16 अगस्त 2020 तक लाॅकडाउन की अवधि बढ़ाई गयी है, जिसमें लाॅकडाउन के अन्य नियमों के साथ-साथ राज्य के सभी धार्मिक स्थल आम जनों के लिए पूर्णत बंद रखने का स्पष्ट निर्देश दिया गया है. इस आदेश को लेकर ईद-उल-जोहा (बकरीद) 2020 त्योहार के अवसर पर सार्वजनिक नमाज अदायगी और कुर्बानी को वर्जित किया जाता है. साथ ही ईद-उल-जोहा (बकरीद) 2020 त्योहार को शांति और सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाने के लिए जिले में विभिन्न स्थलों पर दण्डाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है.

बकरीद को लेकर जिला नियंत्रण कक्ष का निर्माण

बकरीद को लेकर जिला नियंत्रण कक्ष 1 अगस्त से 3 अगस्त 2020 तक संचालित रहेगी. नियंत्रण कक्ष में 12 वरीय पदाधिकारियों के साथ-साथ 09 सुरक्षित दण्डाधिकारी और 4 सुरक्षित पुलिस पदाधिकारी की भी प्रतिनियुक्ति की गयी है. साथ ही किसी भी आपातकालीन परिस्थिति से निपटने के लिए जिला नियंत्रण कक्ष में फोन करने पर अग्निशामक दस्ता, बज्रवाहन, विद्युत व्यवस्था, परिवहन संचालन आदि समस्याओं का समाधान किया जायेगा. समाहरणालय में जिला नियंत्रण कक्ष का दूरभाष संख्या- 06324-212261/212254 है. नियंत्रण कक्ष के वरीय प्रभार में अपर समाहर्ता ओम प्रकाश एवं पुनि राम बच्चन कुमार हैं.

आपात स्थिति से निपटने के लिए कई अधिकारी तैनात
सिविल सर्जन नवादा को निर्देश दिया गया है कि आपात स्थिति से निपटने के लिए वे अपने स्तर से चिकित्सीय पदाधिकारी/कर्मी को आवश्यक सामग्री और जीवन रक्षक दवाईयों के साथ एम्बुलेंस सहित जिला नियंत्रण कक्ष में प्रतिनियुक्त कराना सुनिश्चित करेंगे. उप विकास आयुक्त वैभव चैधरी और अपर पुलिस अधीक्षक महेन्द्र कुमार बसंत्री ईद-उल-जोहा बकरीद पर्व 2020 के अवसर पर जिले में संपूर्ण विधि-व्यवस्था के प्रभार में रहेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.