ETV Bharat / state

नवादा: SDO ने सामुदायिक किचन का किया निरीक्षण, दिए कई निर्देश - सामुदायिक किचन का निरीक्षण

नवादा में एसडीओ ने सामुदायिक किचन का निरीक्षण किया. इस दौरान एसडीओ ने यहां पर साफ-सफाई का भी पूरा ख्याल रखा जा रहा है.

SDO inspected community kitchen
SDO inspected community kitchen
author img

By

Published : May 27, 2021, 5:09 PM IST

नवादा: एसडीओ ने रजौली प्रखंड क्षेत्र में कोरोना संक्रमण को लेकर लगाए गए लॉकडाउन में गरीब, मजदूर, निराश्रित, असहाय लोगों के लिए कन्या मध्य विद्यालय में चल रहे सामुदायिक रसोई का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान अंचलाधिकारी अनिल प्रसाद मौजूद रहे. हालांकि निरीक्षण के दौरान यास चक्रवात के असर के कारण मौसम में बदलाव और बारिश के कारण लोगों की उपस्थिति कम रही.

ये भी पढ़ें...गया : लॉकडाउन में कम्युनिटी किचन बना गरीबों का सहारा

सब्जी की गुणवत्ता की जांच
एसडीओ ने किचन में बना दोपहर का खाना चावल, दाल, सब्जी की गुणवक्ता की जांच की. उन्होंने कहा कि सामुदायिक भोजनालय केंद्र में खिलाया जा रहा भोजन पूरी तरह पौष्टिक है. निरीक्षण के बाद एसडीओ ने कहा कि यहां पर साफ-सफाई का भी पूरा ख्याल रखा जा रहा है. यहां के कर्मी और भोजन करने वाले लोग मास्क का प्रयोग कर कोरोना गाइडलाइन का पालन कर रहे हैं.

लॉकडाउन की वजह है परेशानी
एसडीओ ने कहा कि भोजन की गुणवत्ता निरंतर बनाए रखने और लॉकडाउन तक असहाय, गरीब, निराश्रित, मजदूर और इच्छुक लोगों को निरंतर भोजन खिलाना जारी रहेगा. बता दें कि कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में लोगों को 5 मई से लगातार लॉकडाउन का सामना करना पड़ रहा है. इस लॉकडाउन में लोगों के व्यापार और छोटे-मोटे धंधे एक बार फिर से प्रभावित होने लगे हैं.

खासकर वैसे गरीब-मजदूर जिन्हें दो वक्त की रोटी भी बड़ी कठिनाइयों से नसीब हो पाती है. उनके लिए यह सामुदायिक किचन राहत भरी साबित हो रही है. गरीब और बेसहारा मजदूर जो लॉकडाउन में बेरोजगार हो गए हैं, उन्हें यहां दो शाम का बना-बनाया भोजन मिल रहा है.

नवादा: एसडीओ ने रजौली प्रखंड क्षेत्र में कोरोना संक्रमण को लेकर लगाए गए लॉकडाउन में गरीब, मजदूर, निराश्रित, असहाय लोगों के लिए कन्या मध्य विद्यालय में चल रहे सामुदायिक रसोई का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान अंचलाधिकारी अनिल प्रसाद मौजूद रहे. हालांकि निरीक्षण के दौरान यास चक्रवात के असर के कारण मौसम में बदलाव और बारिश के कारण लोगों की उपस्थिति कम रही.

ये भी पढ़ें...गया : लॉकडाउन में कम्युनिटी किचन बना गरीबों का सहारा

सब्जी की गुणवत्ता की जांच
एसडीओ ने किचन में बना दोपहर का खाना चावल, दाल, सब्जी की गुणवक्ता की जांच की. उन्होंने कहा कि सामुदायिक भोजनालय केंद्र में खिलाया जा रहा भोजन पूरी तरह पौष्टिक है. निरीक्षण के बाद एसडीओ ने कहा कि यहां पर साफ-सफाई का भी पूरा ख्याल रखा जा रहा है. यहां के कर्मी और भोजन करने वाले लोग मास्क का प्रयोग कर कोरोना गाइडलाइन का पालन कर रहे हैं.

लॉकडाउन की वजह है परेशानी
एसडीओ ने कहा कि भोजन की गुणवत्ता निरंतर बनाए रखने और लॉकडाउन तक असहाय, गरीब, निराश्रित, मजदूर और इच्छुक लोगों को निरंतर भोजन खिलाना जारी रहेगा. बता दें कि कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में लोगों को 5 मई से लगातार लॉकडाउन का सामना करना पड़ रहा है. इस लॉकडाउन में लोगों के व्यापार और छोटे-मोटे धंधे एक बार फिर से प्रभावित होने लगे हैं.

खासकर वैसे गरीब-मजदूर जिन्हें दो वक्त की रोटी भी बड़ी कठिनाइयों से नसीब हो पाती है. उनके लिए यह सामुदायिक किचन राहत भरी साबित हो रही है. गरीब और बेसहारा मजदूर जो लॉकडाउन में बेरोजगार हो गए हैं, उन्हें यहां दो शाम का बना-बनाया भोजन मिल रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.