ETV Bharat / state

प्राइवेट स्कूलों को खोलने के लिए सत्याग्रह, शामिल होंगी कांग्रेस MLA नीतू सिंह - open private school

नवादा में प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन ने एक दिवसीय सत्याग्रह का आह्वान किया है. प्राइवेट स्कूलों को खुलवाने की मांग को लेकर ये सत्याग्रह किया जाएगा. पढ़ें पूरी खबर...

नवादा की खबर
नवादा की खबर
author img

By

Published : Dec 20, 2020, 1:46 PM IST

नवादा : प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन नवादा ने हिसुआ विधानसभा से विधायक नीतू सिंह से मुलाकात की. एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने विधायक को एक दिवसीय सत्याग्रह में भाग लेने का आमंत्रण दिया. प्रतिनिधियों ने 21 दिसंबर को होने वाले सत्याग्रह में स्कूलों को लेकर आवाज बुलंद करने की अपील की.

सत्याग्रह के माध्यम से सरकार से आरटीई (शिक्षा का अधिकार) की विगत चार साल का प्रतिपूर्ति राशि भुगतान की मांग की जाएगी. प्रतिनिधियों ने कहा कि जब सिनेमा हॉल, बाजार, मॉल आदि की सारी गतिविधि जारी हैं. ऐसे बच्चे सभी जगह घूम भी रहे हैं तो अभिभावक बच्चों को कोरोना से कैसे बचा रहे हैं. ये तो सभी जानते हैं. प्रतिनिधियों का मानना है कि बच्चे सबसे ज्यादा अनुशासित स्कूल में रहते हैं. लिहाजा, सरकार स्कूल खोलने का आदेश जारी करे.

सरकार छोड़े अपनी हठधर्मिता
एसोसिएशन ने अपनी इन्हीं मांगों को लेकर सत्याग्रह करने का आह्वान किया है. 21 दिसंबर को एक दिवसीय सत्याग्रह किया जाएगा. एसोसिएशन ने कहा कि बच्चे सबसे ज्यादा बात अपने शिक्षकों की मानते हैं. काफी समय से उनकी पढ़ाई, वैसे नहीं हो पा रही जैसे होनी चाहिए थी. सरकार अपनी हठधर्मिता छोड़े और स्कूल खोलने का आदेश दें. विधायक से मिलने प्रो. विजय कुमार, धर्मेद्र प्रसाद सिंह, श्रीनिवास मनोज कुमार मिश्रा, मो. अल्ताफ अंसारी एवं तबस्सुम नाज पहुंचे.

नवादा : प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन नवादा ने हिसुआ विधानसभा से विधायक नीतू सिंह से मुलाकात की. एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने विधायक को एक दिवसीय सत्याग्रह में भाग लेने का आमंत्रण दिया. प्रतिनिधियों ने 21 दिसंबर को होने वाले सत्याग्रह में स्कूलों को लेकर आवाज बुलंद करने की अपील की.

सत्याग्रह के माध्यम से सरकार से आरटीई (शिक्षा का अधिकार) की विगत चार साल का प्रतिपूर्ति राशि भुगतान की मांग की जाएगी. प्रतिनिधियों ने कहा कि जब सिनेमा हॉल, बाजार, मॉल आदि की सारी गतिविधि जारी हैं. ऐसे बच्चे सभी जगह घूम भी रहे हैं तो अभिभावक बच्चों को कोरोना से कैसे बचा रहे हैं. ये तो सभी जानते हैं. प्रतिनिधियों का मानना है कि बच्चे सबसे ज्यादा अनुशासित स्कूल में रहते हैं. लिहाजा, सरकार स्कूल खोलने का आदेश जारी करे.

सरकार छोड़े अपनी हठधर्मिता
एसोसिएशन ने अपनी इन्हीं मांगों को लेकर सत्याग्रह करने का आह्वान किया है. 21 दिसंबर को एक दिवसीय सत्याग्रह किया जाएगा. एसोसिएशन ने कहा कि बच्चे सबसे ज्यादा बात अपने शिक्षकों की मानते हैं. काफी समय से उनकी पढ़ाई, वैसे नहीं हो पा रही जैसे होनी चाहिए थी. सरकार अपनी हठधर्मिता छोड़े और स्कूल खोलने का आदेश दें. विधायक से मिलने प्रो. विजय कुमार, धर्मेद्र प्रसाद सिंह, श्रीनिवास मनोज कुमार मिश्रा, मो. अल्ताफ अंसारी एवं तबस्सुम नाज पहुंचे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.