नवादाः जिले में कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने में अपनी महत्वपूर्ण रोल अदा करने वाले सफाईकर्मी बगैर ग्लब्स और जूते के अपने हाथ में प्लास्टिक की थैली लपेटकर काम कर रहे थे. उन्हें अब सुरक्षा किट मुहैया करा दिया गया है. सफाईकर्मियों को ड्रेस, ग्लब्स, जूता, पीली टोपी और मास्क दिया गया है.
150 सफाईकर्मियों को दिया गया सुरक्षा किट
बता दें ईटीवी भारत पिछले कई दिनों से सफाईकर्मियों को सुरक्षा किट नहीं मिलने की खबर प्रमुखता से दिखा रहा था. जिसके बाद नगर परिषद ने गुरुवार को करीब 150 सफाईकर्मियों को सुरक्षा किट उपलब्ध करवाया. अब शहर में सफाईकर्मी नए अंदाज में सड़कों पर सफाई के लिए उतरेंगे और पहले की अपेक्षा कोरोना के खिलाफ इस जंग में और निडर होकर काम करेंगे.
कोरोना के अब तक मिले तीन मामले
सफाईकर्मियों को सुरक्षा किट नहीं मिलने की वजह से काफी परेशानियां झेलनी पड़ रही थी. सुरक्षा की चिंता के साथ लॉक डाउन में ड्रेसकोड के बिना निकलने से पुलिसकर्मियों के साथ भी मुश्किल हो रही थी. किट मिलने के बाद सफाईकर्मियों ने ईटीवी भारत को थैंक्यू कर आभार जताया. जिले में अब तक कोरोना के 3 पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं.
प्लास्टिक की थैली बांधकर कर रहे थे काम
नवादा में पॉजिटिव मामले आने के बाद से लगातार ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया जा रहा है. लेकिन सफाईकर्मियों को पैर में पहनने के लिए न तो जूता उपलब्ध कराए गए थे और न ही ग्लव्स. मजबूरन वे अपने हाथों में प्लास्टिक की थैली बांधकर अपने काम को अंजाम दे रहे थे.
ये भी पढ़ेः नवादा: नगर परिषद ने नहीं दिया ग्लव्स, अब प्लास्टिक की थैली पहनकर छिड़काव कर रहे सफाईकर्मी