नवादा: कोरोना वायरस से लड़ रहे लॉक डाउन में स्वास्थ्यकर्मी, सफाईकर्मी, मीडियाकर्मी, बैंकर्स, केमिस्ट, पुलिसकर्मी अपना दिन-रात योगदान दे रहा है. लेकिन नवादा में नगर परिषद के अंतर्गत काम कर रहे अस्थाई कर्मचारियों के लिए कोई सुरक्षा किट नहीं मिल रहा है. उनके साथ बदतमीजी की जा रही है. जिससे नाराज दर्जनों कर्मी समाहरणालय स्थित रैन बसेरा में हड़ताल पर बैठ गया है.
नहीं मिल रहा ग्लब्स और सैनिटाइजर
सफाईकर्मियों का कहना है कि वे लोग इस महामारी में दिन-रात जान जोखिम में डालकर काम कर रहे हैं. लेकिन हमलोगों की सुरक्षा के लिए कोई व्यवस्था नहीं की जा रही है. ना हाथ में लगाने के लिए ग्लब्स मिल रहा है और ना ही हाथ धोने के लिए साबुन और ना सैनिटाइजर.
कर्मियो का नहीं लग रहा हाजिरी
सफाईकर्मियों का यह भी आरोप है कि जितनी संख्या में कर्मी सफाई का काम कर रहे हैं. उससे आधे की ही हाजरी लग रही है. वहीं, कर्मियों ने कहा कि नगर परिषद में कूड़े ढोनेवाले ड्राइवर उनके साथ मारपीट करता है.