नवादा: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) की 10वीं वार्षिक परीक्षा 2022 का रिजल्ट (Bihar Board 10th Result 2022) घोषित कर दिया गया है. कुल 79.88 फीसदी छात्र पास हुए हैं. मैट्रिक रिजल्ट में एक बार फिर लड़कियों ने बाजी मारी है. 486 (97.2%) अंकों के साथ दूसरे नंबर पर दो परीक्षार्थी संयुक्त रूप से रहे हैं, जिसमें नवादा जिले की सानिया कुमारी (Bihar Board Second Topper Sania Kumari) भी शामिल है. सेकेंड टॉपर बनने पर सानिया के घर, मोहल्ले और स्कूल में जश्न का माहौल है.
ये भी पढ़ें- Bihar Board Matric Result: एक बार फिर लड़कियों ने मारी बाजी, देखें टॉप करने वाले परीक्षार्थियों की लिस्ट
सानिया के पिता रजौली बाजार में मिठाई की दुकान चलाते हैंः नवादा जिले के नक्सल प्रभावित इलाका रजौली की रहने वाली सानिया कुमारी के पिता उदय प्रसाद रजौली बाजार में मिठाई की दुकान चलाते हैं. सानिया ने बताया कि उसे पूरी उम्मीद थी कि रिजल्ट बेहतर होगा, लेकिन टॉपर बनूंगी, ये भरोसा नहीं था. सानिया ने आगे कहा कि गणित में 100 अंक आने की उम्मीद थी, लेकिन चार अंक कम मिला. लगता है कहीं न कहीं कुछ कमी रह गयी. गणित में 100 फीसदी अंक मिलता तो और खुशी होती.
सानिया कन्या इंटर विद्यालय रजौली की छात्रा हैः सानिया की मैट्रिक तक की पढ़ाई रजौली में ही हुई है. उसने प्रोजेक्ट कन्या इंटर विद्यालय रजौली से मैट्रिक की परीक्षा दी. मैट्रिक में दूसरा लाकर सानिया ने अपने स्कूल और इलाके का नाम भी रौशन किया. चार भाई-बहनों में सबसे छोटी सानिया की इस उपलब्धि पर परिवार में खुशी का माहौल है. सानिया को एक भाई और तीन बहन है. सानिया की मां किरण देवी ने बताया सानिया शुरू से लगन से पढ़ाई करती है. सानिया ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता और अपने शिक्षकों को दिया है.
पढ़ें - सब्जी बेचने वाले के बेटे ने किया इंटर में टॉप, मां बुटीक में करती हैं काम.. ऐसे रंग लायी मेहनत
बिहार में 10 वीं परीक्षा के परिणाम घोषित: बता दें कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसईबी) की 10 वीं (मैट्रिक) के परीक्षा परिणाम गुरुवार को घोषित कर दिए गए. इस वर्ष करीब 80 प्रतिशत परीक्षार्थी सफल घोषित किए गए हैं. राज्य में पटेल उच्च विद्यालय, दाउदनगर, औरंगाबाद की रामायणी रॉय 500 में 487 अंक लाकर स्टेट टॉपर बनी हैं.
12.86 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी सफल हुए : बिहार के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने परीक्षा परिणाम जारी किया. इस मौके पर शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार और बीएसईबी के अध्यक्ष आनंद किशोर भी उपस्थित रहे. इस वर्ष 79.88 प्रतिशत यानी 12.86 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी सफल हुए हैं. इस साल टॉप पांच में आठ परीक्षार्थियों ने अपनी जगह बनाई है. उतीर्ण होने वाले परीक्षार्थियों में 6,78,110 छात्र हैं जबकि 6,08,861 छात्राएं शामिल हैं.
इस साल मैट्रिक की परीक्षा में 16,11,099 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए थे, जिसमें 8,20,179 छात्र और 7,90,920 छात्राएं थी. इस परीक्षा में 4,24,597 परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए हैं, जबकि 5,10,411 परीक्षार्थी द्वितीय और 3,47,637 परीक्षार्थी तृतीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए.
रामायणी रॉय बनीं स्टेट टॉपर : इस परीक्षा में पटेल उच्च विद्यालय की रामायणी रॉय 500 में 487 अंक लाकर राज्य में सर्वोच्च अंक प्राप्त किया है जबकि प्रोजेक्ट गर्ल्स हाई स्कूल, रजौली, नवादा की सानिया कुमारी और मधुबनी के विवेक ठाकुर 486 अंक लाकर संयुक्त रूप से दूसरा स्थान प्राप्त किया है. इसके अलावा गोह, औरंगाबाद की प्राज्ञा कुमारी ने 485 अंक प्राप्त कर राज्यभर में तीसरा स्थान प्राप्त किया है.
टॉप 10 में 47 परीक्षार्थियों ने जगह बनाई : इस साल टॉप 10 में 47 परीक्षार्थियों ने जगह बनाई है. परीक्षा परिणाम जारी करते हुए शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि देश में बिहार पहला राज्य है जो इस इंटरमीडिएट (12 वीं) और 10 वीं का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है. उन्होंने विभाग और बीएसईबी के अधिकारियों, शिक्षकों की तारीफ करते हुए कहा कि इस साल 34 दिनों के अंदर मैट्रिक परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया. राज्य में मैट्रिक की परीक्षा 17 फरवरी से 24 फरवरी के बीच आयोजित की गई थी.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP