नवादा: जिले में बेखौफ अपराधियों का तांडव जारी है. आए दिए लूट और हत्या की घटनाओं को अंजाम दिए जा रहे हैं, लेकिन पुलिस इन पर लगाम कसने में नाकामयाब साबित हो रही है. ताजा मामला बुधवार रात की है. जब करीब आधा दर्जन हथियार बंद बदमाशों में एक घर में घूस कर घर वालों को बंधक बना लिया और घंटों लूट-पाट की घटना को अंजाम देते रहे. इस दौरान घर में मौजूद लोगों के साथ मारपीट भी की गई.
नगर थाना क्षेत्र का मामला
घटना नगर थाना क्षेत्र के रसूल नगर मोहल्ले की है. यहां बुधन मिंया के घर से बदमाशों ने नगदी समेत जेवरात और अन्य सामान लूट लिए. लूटपाट के दौरान लूटेरों में बुधन मिंया को बुरी तरह पीटा और अन्य सदस्यों को एक कमरे में बंद कर दिया था.
ग्रामीणों ने दिखाई बहादुरी
लूटपाट कर भागने के दौरान हो-हल्ला होने पर ग्रामीणों ने एक लूटेरे को धर दबोचा. तब तक पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी. फिर पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से एक और बदमाशों को पकड़ लिया.
बदमाशों के पास से एक पिस्टल बरामद
डीएसपी विजय झा ने बताया कि दो अपराधी पकड़े गए हैं. दोनों बिहार शरीफ के रहने वाले हैं. उनके पास से एक पिस्टल भी बरामद हुआ है. बाकी अपराधियों की भी गिरफ्तारी जल्द की जाएगी.