ETV Bharat / state

नवादा में पेट्रोल पंप मालिक से हथियार की नोक पर 1.26 लाख रुपये की लूट

author img

By

Published : Sep 11, 2022, 11:00 PM IST

शनिवार की देर शाम वारिसलीगंज-पकरीबरावां पथ पर पेट्राेल पंप मालिक से एक लाख 26 हजार रुपये लूट लिये (robbery from petrol pump owner in nawada). वे बाइक से अपने घर पटेल नगर लौट रहे थे. पुलिस ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है.

पेट्रोल पंप
पेट्रोल पंप

नवादा: नवादा जिले के वारिसलीगंज-पकरीबरावां पथ पर वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के मोसमा मोड़ के पास बदमाशों ने पेट्रोल पंप के मालिक से हथियार के बल पर एक लाख 26 हजार रुपये लूट लिए (robbery from petrol pump owner in nawada). पीड़ित पंप मालिक का नाम बृजनन्दन प्रसाद बताया गया. वे वारिसलीगंज के पटेल नगर मोहल्ला के रहने वाले हैं. पथ निर्माण विभाग के सेवानिवृत अभियंता हैं. उन्हाेंने थाना में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी करायी है. पुलिस से रुपये की बरामदगी की गुहार लगाई है.

इसे भी पढ़ेंः रिटायर्ड पुलिस इंस्पेक्टर के घर में भीषण चोरी, नगद समेत 20 लाख की संपत्ति पर किया हाथ साफ



बताया गया कि टाटी मीर बिगहा व बलियारी गांव के बीच रहे पंप से दिनभर की बिक्री की राशि एक लाख 26 हजार रुपये लेकर बाइक से अपने घर पटेल नगर लौट रहे थे. रास्ते में मोसमा मोड़ के पास पूर्व से घात लगाए 3-4 की संख्या में रहे बदमाशों ने बाइक रोकवायी और हथियर के बल पर पैसे से भरा थैला लेकर फरार हो गये. इस संबंध में थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा ने बताया कि पेट्रोल पंप मालिक के लिखित आवेदन पर प्राथमिकी कर अपराधियों को चिन्हित कर गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है.

संवाद प्रेषण तक किसी की गिरफ्तारी की बात सामने नहीं आई है. बता दें कि इस मार्ग पर मोसमा मोड़ से मिरबीघा के बीच लूटपाट की घटनाएं होती रहती है. इस मार्ग पर नियमित पुलिस गश्त की जरूरत है. लाेगाें ने बताया कि असामाजिक तत्वाें का जमावड़ा भी लगा रहता है. फिलहाल पुलिस अपने सूत्रों काे सक्रिय कर बदमाशाें काे पकड़ने का प्रयास कर रही है.

नवादा: नवादा जिले के वारिसलीगंज-पकरीबरावां पथ पर वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के मोसमा मोड़ के पास बदमाशों ने पेट्रोल पंप के मालिक से हथियार के बल पर एक लाख 26 हजार रुपये लूट लिए (robbery from petrol pump owner in nawada). पीड़ित पंप मालिक का नाम बृजनन्दन प्रसाद बताया गया. वे वारिसलीगंज के पटेल नगर मोहल्ला के रहने वाले हैं. पथ निर्माण विभाग के सेवानिवृत अभियंता हैं. उन्हाेंने थाना में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी करायी है. पुलिस से रुपये की बरामदगी की गुहार लगाई है.

इसे भी पढ़ेंः रिटायर्ड पुलिस इंस्पेक्टर के घर में भीषण चोरी, नगद समेत 20 लाख की संपत्ति पर किया हाथ साफ



बताया गया कि टाटी मीर बिगहा व बलियारी गांव के बीच रहे पंप से दिनभर की बिक्री की राशि एक लाख 26 हजार रुपये लेकर बाइक से अपने घर पटेल नगर लौट रहे थे. रास्ते में मोसमा मोड़ के पास पूर्व से घात लगाए 3-4 की संख्या में रहे बदमाशों ने बाइक रोकवायी और हथियर के बल पर पैसे से भरा थैला लेकर फरार हो गये. इस संबंध में थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा ने बताया कि पेट्रोल पंप मालिक के लिखित आवेदन पर प्राथमिकी कर अपराधियों को चिन्हित कर गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है.

संवाद प्रेषण तक किसी की गिरफ्तारी की बात सामने नहीं आई है. बता दें कि इस मार्ग पर मोसमा मोड़ से मिरबीघा के बीच लूटपाट की घटनाएं होती रहती है. इस मार्ग पर नियमित पुलिस गश्त की जरूरत है. लाेगाें ने बताया कि असामाजिक तत्वाें का जमावड़ा भी लगा रहता है. फिलहाल पुलिस अपने सूत्रों काे सक्रिय कर बदमाशाें काे पकड़ने का प्रयास कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.