नवादा: बिहार के नवादा में सड़क दुर्घटना में एक बच्ची की मौत (Girl Child Died In Road Accident In Nawada) हो गई. मिली जानकारी के अनुसार जिले के नगर थाना क्षेत्र के मंडल कारा जेल के नजदीक ई-रिक्शा की चपेट में आने से 8 साल की एक बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई. मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.
ये भी पढ़ें- सड़क हादसे में छात्र की मौत के बाद भड़का परिजनों का आक्रोश, स्कूल स्टाफ को बनाया बंधक, पुलिस पर भी पथराव
सड़क दुर्घटना में बच्ची की मौत : बताया जा रहा है कि गोविंदपुर थाना क्षेत्र के मधेपुरा गांव के रहने वाले मनोज चौधरी की 8 वर्षीय पुत्री ज्योति कुमारी की सड़क हादसे में मौत हो गई है. ज्योति के मामा नवादा के मंडल कारा में बंद है और उसी से मुलाकात करने को लेकर भगनी अपनी मां के साथ पहुंची थी, तभी रोड पार करने के क्रम में ई-रिक्शा की चपेट में आने से बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई. जिसके बाद मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गया, परिजनों में अफरा-तफरी मच गई. परिजनों में मातम पसर गया.
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल : सड़क हादसे के बाद बच्ची को स्थानीय लोगों ने तुरंत नवादा के सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां पर डॉक्टरों ने घायल मासूम को मृत घोषित कर दिया. मौत की जानकारी मिलते ही पूरे परिवार में कोहराम मच गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजकर मामले की जांच कर रही है.