नवादा: आरजेडी विधायक विभा देवी अपने क्षेत्र में सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित लोगों को उनका हक दिलाने के लिए सर्वे प्रारंभ की है. जिसके बाद से लोगों में खुशी देखी जा रही है. दरअसल, विधायक इस सर्वे कार्य को लेकर काफी गंभीर और उत्साहित हैं. उन्होंने इसके लिए एक टीम का गठन किया है, जो लोगों तक योजना की उपलब्धता और अनुपलब्धता की जांच के लिए सर्वे का कार्य करेगी. सर्वे का काम सदर प्रखंड के ददौर पंचायत की अकौना गांव से शुरू कर दिया गया है, जिसमें राजद के दर्जन भर कार्यकर्ताओं को लगाया गया है.
3 हजार लोगों का हो चुका है सर्वे
'अबतक लगभग तीन हजार लोगों का सर्वे अकौनाडीह में हुआ है. जिसमें पाया गया कि अधिकतर लोग सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं उठा पा रहे हैं. वृद्धा पेंशन, जनवितरण प्रणाली, किसान अनुदान आदि कल्याणकारी योजनाएं आम लोगों तक नहीं पहुंच रही है. दलित-महादलित बस्तियों से तो 80 प्रतिशत लोग ईंट भट्ठे पर पलायन कर चुके हैं. पूरे प्रखंड का सर्वे के बाद आंकड़े सामने आ जाएंगे कि केंद्र और राज्य सरकार की अधिकतर योजनाएं चंद लोगों तक ही सीमित है.'- दिनेश कुमार अकेला, सर्वे टीम के प्रमुख