नवादा: राष्ट्रीय जनता दल की ओर से नरहट में हिसुआ विधानसभा क्षेत्र के नरहट प्रखंड बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित की गई. पार्टी के जिलाध्यक्ष महेंद्र यादव के नेतृत्व और प्रखंड अध्यक्ष शंभू यादव की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई.
'आगामी जो पंचायती राज का चुनाव होना है उसको लेकर यह बूथ कमेटी बनाई गई है. उसको सशक्त और मजबूत बनाना है. इससे हमें पंचायती राज चुनाव में मजबूती प्रदान मिलेगी और इसका अच्छा रिजल्ट होगा.'-विभा देवी, विधायक
ये भी पढ़ें- विधानसभा चुनाव में एक भी सीट पर नहीं मिली थी जीत, हार के कारणों की तलाश में जुटे JDU के दिग्गज
बूथ कमेटी के माध्यम से चुनाव
जिला अध्यक्ष महेंद्र यादव ने कहा कि बूथ कमेटी के माध्यम से चुनाव लड़ने का काम किया जायेगा. वहीं, रजौली के विधायक प्रकाश वीर ने कहा कि किसी को भी कोई भी समस्या हो तो हम आपकी समस्या सुनकर समाधान करने के लिए हमेशा तत्पर हैं और आगे भी रहेंगे. गोविंदपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक मो. कामरान ने कहा कि मैं एक सेवक हूं और विधायक तो आप लोग हैं.
पंचायती राज चुनाव की तैयारी
बैठक में सभी कार्यकर्ताओं ने आगामी पंचायती राज चुनाव को मजबूती से लड़ने का संकल्प लिया. 24 जनवरी को जननायक कर्पूरी ठाकुर जी का जयंती सभी जिला कार्यालय और प्रखंड कार्यालय में मनाया जाएगा. 30 जनवरी को किसान विरोधी कानून के खिलाफ राष्ट्रीय जनता दल की ओर से मानव श्रृंखला का निर्माण किया जाएगा.