ETV Bharat / state

नवादा: रेखा देवी बनीं गोविंदपुर प्रखंड की निर्विरोध उपप्रमुख, SDO ने दिलाई शपथ

नवादा जिले के गोविंदपुर प्रखंड में रेखा देवी निर्विरोध उपप्रमुख चुनी गई. उसके बाद एसडीओ ने उपप्रमुख को सर्टिफिकेट देकर पद और गोपनीयता की शपथ दिलाया गया. इधर उपप्रमुख बनने के बाद सभी पंचायत समिति के सदस्यों ने फूल मालाओं से सम्मानित किया.

nawada
रेखा बनी उप्रमुख
author img

By

Published : Sep 24, 2020, 9:31 PM IST

नवादा: जिले के गोविंदपुर प्रखंड मुख्यालय के सभागार में एसडीओ चंद्रशेखर आजाद की अध्यक्षता में उपप्रमुख का चुनाव संपन्न हुआ. इस चुनाव में रेखा देवी उपप्रमुख पद के लिए निर्विरोध चुनी गई. मौके पर एडीएम उज्वल प्रसाद सिंह भी मौजूद थे. बता दें कि गोविंदपुर उपप्रमुख का सीट पुनिया देवी के निधन के बाद रिक्त हो गया था.

चुनाव संपन्न
एसडीओ चंद्रशेखर आजाद ने बताया कि गोविंदपुर उपप्रमुख का पद रिक्त रहने के बाद चुनाव आयोग के निर्देशानुसार आज चुनाव का तिथि घोषित हुआ था और समय के अनुसार चुनाव संपन्न हो गया. इस चुनाव में प्रखंड के 12 पंचायत समिति के सदस्यों में से एक सदस्य जो उपप्रमुख पुनिया देवी की मौत कुछ महीने पहले हो गई थी. चुनाव में 11 पंचायत समिति मौजूद थे. चुनाव की प्रक्रिया में एसडीओ ने नामांकन के लिए 15 मिनट का समय दिया गया.

रेखा देवी बनी निर्विरोध उपप्रमुख.

रेखा देवी निर्विरोध उपप्रमुख
गोविंदपुर की पंचायत सदस्या रेखा देवी ने नामांकन किया. बाकी सभी पंचायत सदस्या ने रेखा देवी को समर्थन दे दिया. इस तरह निर्विरोध रेखा देवी को उपप्रमुख का पद ग्रहण कर लिया. उसके बाद एसडीओ ने उपप्रमुख को सर्टिफिकेट देकर पद और गोपनीयता की शपथ दिलाया गया. इधर उपप्रमुख बनने के बाद सभी पंचायत समिति के सदस्यों ने फूल मालाओं से सम्मानित किया.

नवादा: जिले के गोविंदपुर प्रखंड मुख्यालय के सभागार में एसडीओ चंद्रशेखर आजाद की अध्यक्षता में उपप्रमुख का चुनाव संपन्न हुआ. इस चुनाव में रेखा देवी उपप्रमुख पद के लिए निर्विरोध चुनी गई. मौके पर एडीएम उज्वल प्रसाद सिंह भी मौजूद थे. बता दें कि गोविंदपुर उपप्रमुख का सीट पुनिया देवी के निधन के बाद रिक्त हो गया था.

चुनाव संपन्न
एसडीओ चंद्रशेखर आजाद ने बताया कि गोविंदपुर उपप्रमुख का पद रिक्त रहने के बाद चुनाव आयोग के निर्देशानुसार आज चुनाव का तिथि घोषित हुआ था और समय के अनुसार चुनाव संपन्न हो गया. इस चुनाव में प्रखंड के 12 पंचायत समिति के सदस्यों में से एक सदस्य जो उपप्रमुख पुनिया देवी की मौत कुछ महीने पहले हो गई थी. चुनाव में 11 पंचायत समिति मौजूद थे. चुनाव की प्रक्रिया में एसडीओ ने नामांकन के लिए 15 मिनट का समय दिया गया.

रेखा देवी बनी निर्विरोध उपप्रमुख.

रेखा देवी निर्विरोध उपप्रमुख
गोविंदपुर की पंचायत सदस्या रेखा देवी ने नामांकन किया. बाकी सभी पंचायत सदस्या ने रेखा देवी को समर्थन दे दिया. इस तरह निर्विरोध रेखा देवी को उपप्रमुख का पद ग्रहण कर लिया. उसके बाद एसडीओ ने उपप्रमुख को सर्टिफिकेट देकर पद और गोपनीयता की शपथ दिलाया गया. इधर उपप्रमुख बनने के बाद सभी पंचायत समिति के सदस्यों ने फूल मालाओं से सम्मानित किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.