ETV Bharat / state

नवादा: पिछले 24 घंटे में मिले 125 कोरोना पॉजिटिव, मार्च से अब तक 292 मरीज हुए रिकवर

बिहार में कोरोना वायरस की दूसरी लहर कहर बरपा रही है. संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. वहीं दूसरी ओर अच्छी खबर यह है कि नवादा में कोरोनो से ठीक होने वालों की संख्या में तेजी आई है.

NAWADA
मार्च से अब तक 292 मरीज हुए रिकवर
author img

By

Published : Apr 20, 2021, 4:13 PM IST

नवादा: जिले में संक्रमितों की बढ़ती संख्या के बीच कोरोना को मात देने वालों की तादाद भी बढ़ी है. जो आंकड़ा सामने आया है, उसमें बताया गया कि 1 मार्च से लेकर 18 अप्रैल तक जिले में 292 संक्रमित कोरोना को मात दे चुके हैं. सिर्फ अप्रैल महीने में ही 241 लोगों ने कोरोना को मात दिया है.

ये भी पढ़ें...बांका: कोरोना से पिता-पुत्र की मौत, परिजनों ने इलाज में लापरवाही का लगाया आरोप

रिकवर मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी
जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा कोरोना को लेकर जारी रिपोर्ट के अनुसार 1 मार्च से 18 अप्रैल तक जिले में 906 लोग संक्रमित मिले. जिसमें 292 स्वस्थ हो चुके हैं. ऐसे में कोरोना के एक्टिव केस 612 ही रह गए हैं. इनमें 610 लोग होम आइसोलेशन में हैं और दो मरीज कोविड हेल्थ सेंटर में भर्ती हैं. दो लोगों की मौत हुई है. हालांकि, मौत का आंकड़ा अपडेट होना बाकी है.

ये भी पढ़ें...मधुबनी: कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर जिला पदाधिकारी की बैठक, दिए दिशा-निर्देश

बेवजह घर से नहीं निकलने की सलाह
दूसरी ओर जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार तीन दिनों से 100 पार कर रही है. पिछले 24 घंटे में 125 नए मरीज मिले हैं. संक्रमण और तेजी से फैलने की संभावना है.

ऐसे में लोगों को सतर्क रहने की जरुरत है. जिलाधिकारी यश पाल मीणा ने लोगों को बेवजह घर से नहीं निकलने की सलाह दी है. बाहर निकलने पर मास्क अनिवार्य रूप से पहनने और सैनिटाइजर का उपयोग करने की सलाह दी गई है. नियमित अंतराल पर साबुन से हाथ धोने और शारीरिक दूरी बनाए रखने को भी कहा गया है.

नवादा: जिले में संक्रमितों की बढ़ती संख्या के बीच कोरोना को मात देने वालों की तादाद भी बढ़ी है. जो आंकड़ा सामने आया है, उसमें बताया गया कि 1 मार्च से लेकर 18 अप्रैल तक जिले में 292 संक्रमित कोरोना को मात दे चुके हैं. सिर्फ अप्रैल महीने में ही 241 लोगों ने कोरोना को मात दिया है.

ये भी पढ़ें...बांका: कोरोना से पिता-पुत्र की मौत, परिजनों ने इलाज में लापरवाही का लगाया आरोप

रिकवर मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी
जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा कोरोना को लेकर जारी रिपोर्ट के अनुसार 1 मार्च से 18 अप्रैल तक जिले में 906 लोग संक्रमित मिले. जिसमें 292 स्वस्थ हो चुके हैं. ऐसे में कोरोना के एक्टिव केस 612 ही रह गए हैं. इनमें 610 लोग होम आइसोलेशन में हैं और दो मरीज कोविड हेल्थ सेंटर में भर्ती हैं. दो लोगों की मौत हुई है. हालांकि, मौत का आंकड़ा अपडेट होना बाकी है.

ये भी पढ़ें...मधुबनी: कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर जिला पदाधिकारी की बैठक, दिए दिशा-निर्देश

बेवजह घर से नहीं निकलने की सलाह
दूसरी ओर जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार तीन दिनों से 100 पार कर रही है. पिछले 24 घंटे में 125 नए मरीज मिले हैं. संक्रमण और तेजी से फैलने की संभावना है.

ऐसे में लोगों को सतर्क रहने की जरुरत है. जिलाधिकारी यश पाल मीणा ने लोगों को बेवजह घर से नहीं निकलने की सलाह दी है. बाहर निकलने पर मास्क अनिवार्य रूप से पहनने और सैनिटाइजर का उपयोग करने की सलाह दी गई है. नियमित अंतराल पर साबुन से हाथ धोने और शारीरिक दूरी बनाए रखने को भी कहा गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.