नवादा(अकबरपुर): अकबरपुर प्रखंड स्थित सभागार भवन में प्रखंड विकास अधिकारी डॉ मृत्युंजय कुमार और अंचलाधिकारी रोहित कुमार ने कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को लेकर जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की. जिसमें कहा गया कि 45 साल से ऊपर के सभी लोगों को टीका लेने के लिए प्रेरित करना है. इसके लिए घर-घर जाकर लोगों को जागरूक करें.
ये भी पढ़ेंः बिहार में शुक्रवार को मिले कोरोना के 2174 नए मरीज
इसके अलावा जनप्रतिनिधियों को कहा गया कि अपने-अपने इलाके में लोगों से मास्क लाने और सोशल डिस्टेंसिंग के पालन करने की अपील करें. अनावश्यक भीड-भाड़ वाले जगहों पर जाने से रोकें. सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन का पालन करने को कहें.
मौके पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी शशि कला कुमारी, कृषि पदाधिकारी अभय कुमार, सीडीपीओ कंचनमाला, आपूर्ति पदाधिकारी सरोज कुमार, उप प्रमुख प्रतिनिधि उदय कुमार सिंह, मुखिया विनीत कुमार, सुबोध कुमार, मुखिया प्रतिनिधि नरेश मालाकार और विजय यादव सहित अन्य लोग मौजूद थे.