ETV Bharat / state

देखिए क्या कह रही बिहार पुलिस -'ऐसे-ऐसे किया और कैदी फरार हो गया' - ईटीवी भारत न्यूज

नवादा कोर्ट में पेशी के लिए जा रहा एक कैदी पुलिस की गिरफ्तर से फरार हो (Prisoner Absconding In Nawada) गया. कैदी को ले जा रहे सिपाही ने अपनी लापरवाही को छुपाते हुए कहा कि कैदी ने ऐसे-ऐसे किया और हथकड़ी सरका कर फरार हो गया. पढ़ें पूरी खबर...

नवादा में कैदी फरार
नवादा में कैदी फरार
author img

By

Published : Nov 11, 2022, 6:38 PM IST

नवादा: बिहार के नवादा में पुलिस हिरासत से कैदी फरार हो गया. पुलिस उसे नवादा कोर्ट में पेश करने के लिए ले जा रही थी. इसी दौरान कैदी पुलिस को चकमा देकर फरार (Prisoner Escaped From Police Custody In Nawada) हो गया. कैदी को कोर्ट ले जाने की जिम्मेदारी दो सिपाहियों को मिली थी. उन्हीं में से एक सिपाही छोटेलाल प्रसाद का कहना है कि हाथ में हथकड़ी डालकर कैदी को ऑटो से कोर्ट लेकर जा रहे थे. इसी बीच कैदी ने अपना हाथ हथकड़ी से सरका लिया और चलती ऑटो से कूदकर फरार हो गया. ये घटना नगर थाना क्षेत्र से लाल चौक के पास हुई है.

यह भी पढ़ें: एक बार फिर पुलिस को चकमा देकर PMCH से कैदी फरार, बेऊर सेंट्रल जेल से लाया गया था

नवादा में कैदी फरार

बाइक चोरी के आरोप में हुआ था गिरफ्तार: जानकारी के मुताबिक नरहट थाने की पुलिस ने बाइक चोरी के आरोप में सोनू नाम के एक आरोपी को गुरुवार की देर शाम गिरफ्तार किया था. नरहट थाने की पुलिस आरोपी को कोर्ट में पेश करने के लिए ऑटो से लेकर नवादा शहर लेकर जा रही थी. इसी बीच कैदी ने हथकड़ी में लगी रस्सी को सरका लिया और चलती ऑटो से कूदकर फरार हो गया. कैदी के दोनों हाथों में हथकड़ी है. इस घटना के बाद आरोपी को कोर्ट लेकर जा रहे पुलिसकर्मियों के पसीने छूटने लगे.

यह भी पढ़ें: PMCH से कैदी फरार, निगरानी के लिए 6 पुलिस कर्मी थे तैनात

कैदी के फरार होते ही मचा हड़कंप: कैदी को कोर्ट लेकर जा रहे पुलिसकर्मी ने बताया कि उसने वरीय अधिकारियों से गाड़ी और बीएमपी जवान की मांग की थी. लेकिन ये सुविधा नहीं दी गयी. जिसके बाद पुलिस के दो जवान अपराधी को ऑटो से लेकर पेशी के लिए नवादा पहुंचे थे. पुलिसकर्मियों ने घटना की जानकारी अपने वरीय अधिकारियों और स्थानीय थाने को दे दी है. इस घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. फरार कैदी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

"कैदी पीछे बैठा था, वो सिपाही आगे वाले सीट पर बैठा था. उसने धीरे-धीरे ऐसे-ऐसे किया और हाथ से हथकड़ी सरका लिया. इसके बाद इधर से फरार हो गया. कैदी को नरहट थाने से लेकर आ रहे थे. मेरे साथ एक और सिपाही था" - छोटेलाल प्रसाद, सिपाही (जिसके कस्टडी से कैदी भागा)

नवादा: बिहार के नवादा में पुलिस हिरासत से कैदी फरार हो गया. पुलिस उसे नवादा कोर्ट में पेश करने के लिए ले जा रही थी. इसी दौरान कैदी पुलिस को चकमा देकर फरार (Prisoner Escaped From Police Custody In Nawada) हो गया. कैदी को कोर्ट ले जाने की जिम्मेदारी दो सिपाहियों को मिली थी. उन्हीं में से एक सिपाही छोटेलाल प्रसाद का कहना है कि हाथ में हथकड़ी डालकर कैदी को ऑटो से कोर्ट लेकर जा रहे थे. इसी बीच कैदी ने अपना हाथ हथकड़ी से सरका लिया और चलती ऑटो से कूदकर फरार हो गया. ये घटना नगर थाना क्षेत्र से लाल चौक के पास हुई है.

यह भी पढ़ें: एक बार फिर पुलिस को चकमा देकर PMCH से कैदी फरार, बेऊर सेंट्रल जेल से लाया गया था

नवादा में कैदी फरार

बाइक चोरी के आरोप में हुआ था गिरफ्तार: जानकारी के मुताबिक नरहट थाने की पुलिस ने बाइक चोरी के आरोप में सोनू नाम के एक आरोपी को गुरुवार की देर शाम गिरफ्तार किया था. नरहट थाने की पुलिस आरोपी को कोर्ट में पेश करने के लिए ऑटो से लेकर नवादा शहर लेकर जा रही थी. इसी बीच कैदी ने हथकड़ी में लगी रस्सी को सरका लिया और चलती ऑटो से कूदकर फरार हो गया. कैदी के दोनों हाथों में हथकड़ी है. इस घटना के बाद आरोपी को कोर्ट लेकर जा रहे पुलिसकर्मियों के पसीने छूटने लगे.

यह भी पढ़ें: PMCH से कैदी फरार, निगरानी के लिए 6 पुलिस कर्मी थे तैनात

कैदी के फरार होते ही मचा हड़कंप: कैदी को कोर्ट लेकर जा रहे पुलिसकर्मी ने बताया कि उसने वरीय अधिकारियों से गाड़ी और बीएमपी जवान की मांग की थी. लेकिन ये सुविधा नहीं दी गयी. जिसके बाद पुलिस के दो जवान अपराधी को ऑटो से लेकर पेशी के लिए नवादा पहुंचे थे. पुलिसकर्मियों ने घटना की जानकारी अपने वरीय अधिकारियों और स्थानीय थाने को दे दी है. इस घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. फरार कैदी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

"कैदी पीछे बैठा था, वो सिपाही आगे वाले सीट पर बैठा था. उसने धीरे-धीरे ऐसे-ऐसे किया और हाथ से हथकड़ी सरका लिया. इसके बाद इधर से फरार हो गया. कैदी को नरहट थाने से लेकर आ रहे थे. मेरे साथ एक और सिपाही था" - छोटेलाल प्रसाद, सिपाही (जिसके कस्टडी से कैदी भागा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.