नवादा: बिहार बोर्ड की ओर से इंटर एडमिशन की प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है. जिसका प्रथम चयन सूची बोर्ड के पोर्टल पर उपलब्ध है. बोर्ड द्वारा चयनित छात्रों के नामांकन की निर्धारित तिथि सात अगस्त से बारह अगस्त तय की गई है. कोरोना के बढ़ते प्रभाव के बीच जिले के हिसुआ स्थित त्रिवेणी सत्यभामा महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. मेघन प्रसाद ने छात्रों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए इंटर का नामांकन ऑनलाइन लेने का फैसला किया है.
कर्मचारियों से साथ बैठक
ऑनलाइन नामांकन की पूरी प्रक्रिया समझाने के लिए डॉ. प्रसाद ने प्राचार्य कक्ष में शनिवार को शिक्षक और कर्मचारीयों से साथ बैठक की. बैठक में प्राचार्य ने कहा कि कोरोना एक संक्रमण बीमारी है, जिसका प्रभाव दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है. ऐसी स्थिति में काउन्टर खोल कर एडमिशन लेना ठीक नहीं रहेगा. इसलिए महाविद्यालय ऑनलाइन व्यवस्था अपना रही. है.
ऑनलाइन नामांकन की सुविधा
प्राचार्य ने ऑनलाइन नामांकन के बारे में बताया कि सर्वप्रथम जिन छात्र-छात्राओं का इंटर में नामांकन के लिए महाविद्यालय में चयन हुआ है, वे महाविद्यालय आकर या सोशल मीडिया पर उपलब्ध पर्ची को प्राप्त करें एवं उसे अच्छी तरह भर कर महाविद्यालय के ईमेल आईडी और व्हाट्सएप नंबर 7321902290 पर भेज दें. छात्र के द्वारा भेजे गए सूचना पत्र प्राप्ति के उपरांत छात्र के व्हाट्सएप एवं ईमेल आईडी पर गूगल लिंक-कॉलेज का बैंक अकाउंट डिटेल्स नामांकन प्रपत्र एवं अन्य जानकारी सहित एक पीडीएफ फाइल भेजी जाएगी, जिसे छात्र अच्छी तरह पढ़ेंगे, समझेंगे एवं इस प्रक्रिया को अपना कर अपने घर बैठे अपना नामांकन करवाने में सफल होंगे.
बैठक में डा रविशंकर जमुआर, प्रो. जयनंदन प्रसाद सिंह, प्रो. विजय सिंह, नबल किशोर विद्यार्थी, शेखर जी, बिरेंद्र कुमार सिंह, राजेश कुमार, सिन्धु कान्त, अमरनाथ गुप्ता, रोशन सिंह एवं अन्य शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारी उपस्थित थे.