ETV Bharat / state

नवादा: मतगणना को लेकर तैयारी पूरी, हर विधानसभा के लिए 14 टेबल - nawada dm

मतगणना के मद्देनजर जिला प्रशासन द्वारा सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. काउंटिंग के दिन चाक चौबंदी को मद्देनजर अतिरिक्त पुलिस बल की नियुक्ति की गई है. मतगणना के उपरांत विजय जुलूस पर रोक लगा दी गई है.

नवादा
जिलाधिकारी यशपाल मीणा
author img

By

Published : Nov 7, 2020, 11:06 PM IST

नवादा: आगामी 10 नवम्बर को बिहार विधानसभा चुनाव के मतगणना की तैयारी पूरी कर ली गई है. जिसकी जानकारी जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी यशपाल मीणा ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी. उन्होंने बताया कि 10 तारीख को सुबह 8 बजे से मतगणना कार्य शुरू हो जाएगा. जिले में दो जगह मतगणना केंद्र बनाये गए हैं. केएलएस कॉलेज में रजौली, नवादा और वारिसलीगंज विधानसभा क्षेत्र के मतों की गिनती होगी. वहीं डाइट में हिसुआ और गोविन्दपुर विधानसभा क्षेत्र के मतों की गिनती होगी. सभी पांचों विधानसभा के लिए प्रेक्षक की नियुक्ति की गई है. जिसमें ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी, रजौली, भानुदास हरीभाऊ पल्वे, हिसुआ, जीबी पाटिल नवादा, प्रवीण कुमार पी. देवरे और मेघनाथ पोरोब, गोविन्दपुर के नाम शामिल हैं.

पोस्टल बैलेट पेपर और ईटीपीबीएस मतों की गणना पहले होगी. जबकि पहले ये था कि पोस्टल बैलेट और ईटीपीबीएस मतों की गणना सम्पन्न होने के बाद ही ईवीएम के मतों की गणना होती थी. लेकिन चुनाव आयोग के निर्देशानुसार अब पोस्टल बैलेट की गिनती के साथ-साथ ईवीएम के मतों की भी गणना की जाएगी. ईवीएम की मतों की गणना के बाद वीवीपैट मशीन के मतों की गणना की जाएगी. पोस्टल बैलेट से 6 हजार 661और ईटीपीबीएस से 1015 मत पड़े हैं. जिसमें ईटीपीबीएस मतों की संख्या बढ़ भी सकती है.

जिला निर्वाचन पदाधिकारी

दंडाधिकारी व पुलिस बल की होगी तैनाती
विधि व्यवस्था के संधारण हेतु प्रत्येक चौक चौराहे पर दंडाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है. मतगणना के उपरांत विजय जुलूस शस्त्र प्रयोग शस्त्र प्रदर्शन आदि निकालने पर रोक रहेगा. जो 11 नवम्बर 2020 तक लागू है. इसका उल्लंघन किए जाने पर दंडनात्मक कार्रवाई की जाएगी.

नवादा: आगामी 10 नवम्बर को बिहार विधानसभा चुनाव के मतगणना की तैयारी पूरी कर ली गई है. जिसकी जानकारी जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी यशपाल मीणा ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी. उन्होंने बताया कि 10 तारीख को सुबह 8 बजे से मतगणना कार्य शुरू हो जाएगा. जिले में दो जगह मतगणना केंद्र बनाये गए हैं. केएलएस कॉलेज में रजौली, नवादा और वारिसलीगंज विधानसभा क्षेत्र के मतों की गिनती होगी. वहीं डाइट में हिसुआ और गोविन्दपुर विधानसभा क्षेत्र के मतों की गिनती होगी. सभी पांचों विधानसभा के लिए प्रेक्षक की नियुक्ति की गई है. जिसमें ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी, रजौली, भानुदास हरीभाऊ पल्वे, हिसुआ, जीबी पाटिल नवादा, प्रवीण कुमार पी. देवरे और मेघनाथ पोरोब, गोविन्दपुर के नाम शामिल हैं.

पोस्टल बैलेट पेपर और ईटीपीबीएस मतों की गणना पहले होगी. जबकि पहले ये था कि पोस्टल बैलेट और ईटीपीबीएस मतों की गणना सम्पन्न होने के बाद ही ईवीएम के मतों की गणना होती थी. लेकिन चुनाव आयोग के निर्देशानुसार अब पोस्टल बैलेट की गिनती के साथ-साथ ईवीएम के मतों की भी गणना की जाएगी. ईवीएम की मतों की गणना के बाद वीवीपैट मशीन के मतों की गणना की जाएगी. पोस्टल बैलेट से 6 हजार 661और ईटीपीबीएस से 1015 मत पड़े हैं. जिसमें ईटीपीबीएस मतों की संख्या बढ़ भी सकती है.

जिला निर्वाचन पदाधिकारी

दंडाधिकारी व पुलिस बल की होगी तैनाती
विधि व्यवस्था के संधारण हेतु प्रत्येक चौक चौराहे पर दंडाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है. मतगणना के उपरांत विजय जुलूस शस्त्र प्रयोग शस्त्र प्रदर्शन आदि निकालने पर रोक रहेगा. जो 11 नवम्बर 2020 तक लागू है. इसका उल्लंघन किए जाने पर दंडनात्मक कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.