नवादा: डाक विभाग ने अधिक से अधिक लोगों को बीमा से जोड़ने के लिए विशेष अभियान की शुरूआत की है. डाक विभाग का यह अभियान 4 जनवरी से 12 जनवरी तक चलेगा. इस अभियान के तहत पूर्वी क्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल अनिल कुमार ने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य ज्यादा लोगों का बीमा करके उनका भविष्य सुरक्षित करना है.
बीमा के लिए कई योजना
डाक विभाग द्वारा चालाए जा रहे इस अभियान के बारे में अनिल कुमार ने बताया कि डाक जीवन बीमा और ग्रामीण डाक जीवन बीमा के अन्तर्गत हर वर्ग और हर क्षेत्र के लोगों के लिए कई बीमा स्कीम चलाई जा रही है. जैसे सुरक्षा डाक जीवन बीमा, संतोष डाक जीवन बीमा, सुविधा डाक जीवन बीमा और सुमंगल डाक जीवन बीमा योजना है.
'डाक विभाग ना सिर्फ जीवन बीमा प्रदान करता है. बल्कि डाक जीवन बीमा के अन्तर्गत रोजगार के भी काफी अवसर देता है. डाक जीवन बीमा के अन्तर्गत कोई भी व्यक्ति, युवा, गृहणी, सेल्फ इम्प्लोयड, बेरोजगार, एक्स-सर्विसमैन, आंगन बाड़ी कर्मचारी इत्यादि डाक बीमा एजेंट बनकर अच्छी आय प्राप्त कर सकते हैं'- अनिल कुमार
किसी भी डाकघर से करा सकते हैं बीमा
यह स्कीम अभी नवादा के प्रधान डाकघर 32 उप डाकघर 302 शाखा डाकघरों में अभी संचालित है. डाक निरीक्षक मनोरंजन कुमार का कहना है कि 'मैं अधिक से अधिक पंचायत को पोस्टल लाइफ इंश्योरेंस पंचायत बनाना चाहता हूं. रूरल पोस्टल लाइफ इंश्योरेंस पंचायत बनाना चाहता हूं'.