नवादा: जिले में कुछ दिन पहले एनएच-31 पर रजौली थाना क्षेत्र के अम्बा मोड़ पर एक ट्रक लूटी गई थी. जिस मामले में पुलिस ने तीन अंतरजिला वाहन लुटेरों को पकड़ने में सफलता हासिल की है. रविवार को समाहरणालय स्थित पुलिस कार्यालय के सभागार में एसपी हरि प्रसाथ एस ने मामले की जानकारी दी.
एसपी ने किया टीम का गठन
एसपी हरि प्रसाथ ने बताया कि 15 सितम्बर की रात नवादा से कोडरमा जा रही ट्रक को स्कॉर्पियो पर सवार 7-8 अपराधियों ने अगवा कर लिया था. साथ ही ट्रक चालक और खलासी के हाथ-पैर बांधकर उनको हिसुआ रोड में फेंक दिया था. इस मामले में ट्रक मालिक ने रजौली थाना कांड संख्या 336/19 दर्ज कराया था. एफआईआर दर्ज होते ही एसपी ने अपने नेतृत्व में एक टीम का गठन किया था. टीम ने विशेष जांच के आधार पर विनय कुमार उर्फ विगन को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अपराधी की निशानदेही पर इस कांड में शामिल मुकुल कुमार और विपिन कुमार को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
पुलिस कर रही गहन छापेमारी
एसपी ने बताया कि लूट की घटना में इस्तेमाल स्कॉर्पियो को भी जब्त कर लिया गया है. साथ ही लूटे गए ट्रक को भी बरामद किया गया है और घटना में इस्तेमाल किए गए 4 मोबाइल भी जब्त किये गए हैं. साथ ही उन्होंने बताया कि लूट कांड में शामिल और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस गहन छापेमारी कर रही है.
एसपी हरि प्रसाथ ने कहा कि गठित टीम में शामिल एसडीपीओ संजय कुमार, थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर सुजय विद्यार्थी, डीआईयू प्रभारी पुअनि मृत्युंजय कुमार और तकनीकी विशेषज्ञ रंजीत कुमार की भूमिका सराहनीय रही.