नालंदा: जिले में पुलिस ने 48 घंटे के भीतर व्यवसायी के घर दिनदहाड़े हुए लूटकांड का खुलासा किया है. पुलिस ने नकद, हथियार के साथ 2 लुटेरा को गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है.
![हथियार के साथ नगद बरामद](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10535418_965_10535418_1612697999640.png)
नालंदा के एसपी हरिप्रसाद एस ने बताया कि दिनदहाड़े हुए इस लूटकांड को पुलिस चुनौती के रूप में लेकर कार्य कर रही थी. तकनीकी अनुसंधान की मदद से इस लूटकांड में शामिल दो लुटेरा को लूटी गई रकम और हथियार कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है.
ये भी पढ़ें: 'विधानसभा सत्र से पहले होगा मंत्रिमंडल विस्तार'
गिरफ्तार लुटेरों में भागनबीघा ओपी के तूफानगंज निवासी अर्जुन राम के पुत्र मन्नू उर्फ अभिमन्यु और सोहसराय थाना क्षेत्र के छोटी पहाड़ी मोहल्ला निवासी नंदन रजक का पुत्र चंदन रजक शामिल है. पुलिस ने इन लोगों के पास से एक देशी कट्टा ,चार जिंदा कारतूस, 4 चांदी के सिक्के, एक तलवार और लूटी गई 50 हजार रुपए और एक बाइक को बरामद किया है.