नवादा: जिले में शराब तस्करों के बाद अब पुलिस ने गांजा तस्करों पर नकेल कसने की तैयारी की है. इसी क्रम में शनिवार को नगर थाना की पुलिस ने हथियार और गांजा के साथ दो धंधेबाज को गिरफ्तार किया है.
यह भी पढ़ें- पूर्णिया: चेकिंग में 2 करोड़ 40 लाख का गांजा जब्त, 2 तस्कर गिरफ्तार
8 किलो गांजा बरामद
सदर एसडीपीओ उपेंद्र कुमार ने कहा "शहर के भदौनी गांव में छापेमारी कर शम्भू साह को गिरफ्तार किया गया है. इसके घर से एक किलो गांजा बरामद हुआ है. दूसरी गिरफ्तारी न्यू एरिया मोहल्ले से शंकर प्रसाद की हुई है. इसके घर से 7 किलो 20 ग्राम गांजा और एक देसी कट्टा बरामद हुआ है."
"गुप्त सूचना के आधार पर दोनों गिरफ्तारी हुई. दोनों गांजा बेचते थे. शम्भू साह गांजा बेचने के मामले में पहले भी जेल जा चुका है. इनलोगों के सप्लायर के बारे में भी पता चल गया है. उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है."- उपेंद्र कुमार, सदर एसडीपीओ
यह भी पढ़ें- मधुबनी में 23 किलो गांजा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार