नवादा: जिले के हिसुआ विधानसभा अन्तर्गत अकबरपुर थाना क्षेत्र के बाला बीघा गांव से पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर एक 20 वर्षीय साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है. अकबरपुर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करते हुए युवक को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.
इस संबंध में अकबरपुर थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार वर्मा ने बताया कि राजस्थान के अलवर जिला निवासी राजेंद्र प्रसाद ने फर्जी विज्ञापन के चक्कर में फंस कर जिले के बाला बीघा गांव निवासी रूपेश कुमार के अकाउंट में 4,400 रुपए ट्रांसफर कर दिया. लेकिन राजेंद्र प्रसाद ने जब उसके मोबाइल पर दोबारा संपर्क किया तो फोन रिसीव नहीं किया गया. फिर कुछ देर के बाद साइबर चोर ने दूसरे नंबर से राजेंद्र प्रसाद को फोन किया और गाली गलौज करने लगा. तब उन्हें एहसास हुआ कि वह साइबर अपराधी के चक्कर में फंस गए हैं.
पुलिस ने लोकेशन ट्रैक कर पकड़ा चोर
थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार वर्मा ने बताया कि व्हाट्सएप नंबर पर ठगी के शिकार राजेंद्र प्रसाद द्वारा साइबर चोर से एक आवेदन मंगवाया गया. उनके द्वारा दिए गए आवेदन के आलोक में दो लोकेशन का पता चला. एक बख्तियारपुर दूसरा अकबरपुर थाना क्षेत्र के बाला का पता चला. इस लोकेशन के आधार पर पुलिस ने वहां पहुंचकर साइबर अपराधी रूपेश कुमार को धर दबोचा. वहीं साइबर चोर का मोबाइल जब्त करने के बाद जब जांच की गई तो कई लोगों के द्वारा रुपया मंगवाया गया था.
साइबर चोर ने बताए कई लोगों के नाम
वहीं पुलिस ने जब सख्ती से पूछताछ की तो युवक ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया. वहीं उसने कई लोगों का नाम भी बताया. जिसका नाम अभी गुप्त रखा गया है. जांच की पुष्टि होने के बाद सब इंस्पेक्टर अजय कुमार के बयान पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए साइबर अपराधी को जेल भेज दिया गया. उन्होंने बताया कि बहुत जल्द ही अन्य अपराधियों को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा.